इंदौर में पीड़ितों से मिले राहुल गांधी
Rahul Gandhi Indore News : भागीरथपुरा दूषित जल कांड से प्रभावित लोगों और मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को इंदौर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बॉम्बे अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और इसके बाद भागीरथपुरा बस्ती जाकर पीड़ित परिवारों से बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी ने मृतक गीता बाई और जीवन माली के परिजनों से भी मुलाकात की। सुरक्षा कारणों के चलते कुछ वरिष्ठ नेताओं को अस्पताल के बाहर ही रोक दिया गया।
राहुल गांधी ने बॉम्बे अस्पताल में करीब 15 मिनट का समय बिताया। उन्होंने भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और उनसे बातचीत की। इस दौरान उनके साथ दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और कमल नाथ भी मौजूद रहे।
भागीरथपुरा में दूषित पानी के पीड़ितों के परिवारों के साथ लोकसभा विपक्ष के सांसद और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मैंने अभी-अभी प्रभावित लोगों से मुलाकात की… कहा गया था कि वे देश को स्मार्ट सिटी देंगे। यह स्मार्ट सिटी का एक नया मॉडल है जहां पीने का पानी नहीं है और लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है… इंदौर में लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है और पानी पीने से लोगों की मौत हो रही है। यह शहरी मॉडल है। और यह सिर्फ इंदौर में ही नहीं हो रहा है। यही हाल कई शहरों में है। साफ पानी उपलब्ध कराना और प्रदूषण नियंत्रण करना सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार इनमें से किसी भी जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर रही है।”
अस्पताल से निकलने के बाद राहुल गांधी भागीरथपुरा बस्ती पहुंचे, जहां उन्होंने दूषित पानी से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने सबसे पहले मृतक गीता बाई के घर जाकर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके बाद वे जीवन माली के घर पहुंचे, जिनकी मौत भी दूषित जल के कारण हुई थी। इस दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की होने पर राहुल गांधी कुछ नाराज भी नजर आए।
यह भी पढ़ें- ‘भारत में अच्छा हो या बुरा…हिंदुओं से ही पूछा जाएगा’, मोहन भागवत ने क्यों कहा ऐसा?
राहुल गांधी संस्कार गार्डन में 5 महीने के अव्यान के परिजनों और अन्य प्रभावित परिवारों से भी मिलने वाले हैं। कांग्रेस की ओर से प्रशासन को पीड़ित परिवारों से मुलाकात के लिए चार घरों की सूची सौंपी गई है। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि दूषित जल कांड में जान गंवाने वाले सभी 24 मृतकों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।