बीच सड़क पर राजा को तमाचा मारेगी परी
Anupama Upcoming Update: रुपाली गांगुली का लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ इस वक्त अपने हाई-वोल्टेज ड्रामे के चलते दर्शकों के बीच सुर्खियों में बना हुआ है। कहानी में एक के बाद एक ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं जो दर्शकों को हैरान कर रहे हैं। जहां एक तरफ अनुपमा की बेटी माही ने गौतम से शादी करके सबको चौंका दिया, वहीं अब अनुपमा की बहू परी अपनी जिंदगी के सबसे बड़े तूफान से गुजरने वाली है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वसुंधरा, परी और उसके पति राजा का तलाक करवाने की पूरी कोशिश करेगी। जैसे ही ये बात परी को पता चलेगी, वह पूरी तरह टूट जाएगी। परी बार-बार राजा से मिलने और उसे मनाने की कोशिश करेगी, लेकिन राजा उससे दूरी बना लेगा। ट्रैक के मुताबिक, बाजार में अचानक परी और राजा की मुलाकात होगी, जहां बात इतनी बढ़ जाएगी कि परी अपना आपा खो देगी।
परी गुस्से में आकर बीच सड़क पर अपने पति के गाल पर जोरदार तमाचा मार देगी। परी राजा से पूछेगी कि अगर उसने तलाक का फैसला कर ही लिया है, तो अब वो उसके सामने आने क्यों आया है। इस घटना के बाद लोग ये सवाल उठाने लगेंगे कि क्या यही हैं अनुपमा के संस्कार, जिन पर वह हमेशा गर्व करती आई है। ड्रामे के बीच अनुपमा वहां पहुंच जाएगी और दोनों के बीच की बहस को शांत करने की कोशिश करेगी।
अनुपमा परी और राजा दोनों से कहेगी कि उन्हें अपने रिश्ते में आई गलतफहमियों को दूर करने के लिए बैठकर बात करनी चाहिए। अनुपमा का मानना होगा कि तलाक किसी समस्या का समाधान नहीं है। इसके बाद अनुपमा वसुंधरा को भी करारा जवाब देगी। वह वसुंधरा पर आरोप लगाएगी कि वह अपनी खुशी के लिए राजा और परी की जिंदगी तबाह कर रही है। अनुपमा साफ कहेगी कि किसी के रिश्ते को तोड़कर खुद की जीत नहीं मनाई जा सकती।
ये भी पढ़ें- Haq Collection Day 4: ‘हक’ का मंडे टेस्ट में क्या हुआ हाल, जानें चौथे दिन का कलेक्शन
दूसरी ओर, अंश गौतम की पोल खोलने का मन बना लेता है, लेकिन राही उसे रोकती है। राही अंश को समझाती है कि बिना पक्के सबूत के कुछ भी करना गलत होगा। ट्रैक में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा को ‘अनु की रसोई’ के लिए एक नई बिजनेस पार्टनर मिलने वाली है। हालांकि यह नई पार्टनर आगे चलकर अनुपमा के लिए सिरदर्द साबित होगी और उसके बिजनेस में नई मुश्किलें खड़ी करेगी।