
दूषित पानी पीने से अस्पताल में भर्ती लोग। इमेज-एआई
Indore Latest News: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के बाणगंगा में दूषित पानी पीने से करीब पूरे इलाके की जान पर बन आई है। यहां अचानक काफी संख्या में लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे। एक के बाद एक लोगों को उल्टी-दस्त, तेज बुखार और कमजोरी की समस्या हो रही है। गंभीर हालत में आने के कारण 50 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में 100 से ज्यादा लोग इस समस्या की चपेट में आए हैं। वैसे, प्रशासन द्वारा अब तक बीमारों की संख्या को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह नल का दूषित पानी है। मजबूरी में लोग यह पानी पीने तक को मजबूर हो रहे। नतीजा है कि पूरा इलाका फूड पॉयजनिंग और डायरिया जैसी बीमारी की चपेट में है।
अस्पताल में भर्ती मरीजों का कहना है कि सबसे पहले उन्हें बुखार आया। फिर उल्टी-दस्त होने लगे। कई मरीजों की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। बच्चों-बुजुर्गों की स्थिति ज्यादा खराब बताई जा रही। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव मौके पर पहुंचे। उन्होंने परदेशीपुरा चौराहा स्थित नर्सिंग होम में मरीजों से मुलाकात की। बताया जा रहा कि इस नर्सिंग होम में 35 मरीज भर्ती हैं।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अस्पताल प्रबंधन को तुरंत स्टाफ बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि किसी भी मरीज से इलाज के दौरान एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय सबसे बड़ी प्राथमिकता मरीजों का इलाज कर उन्हें सुरक्षित घर भेजना है। मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं होती, तब तक पानी उबालकर ही पिएं।
यह भी पढ़ें: दहशत में इंदौर! ‘बिल्ली जितने बड़े चूहे’ 11 महीने में 1251 को काटा, अस्पताल में लंबी-लंबी लाइनें
मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि जिस टंकी से इलाके में पानी की सप्लाई हो रही है, वहां से भी सैंपल लिए गए हैं। निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों की जांच भी कर रहीं। मामले में जिस किसी की लापरवाही मिलेगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।






