एनकाउंटर में मारी गई महिला नक्सली (सोर्स - सोशल मीडिया)
भोपाल: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ा एनकाउंटर हुआ है। कान्हा टाइगर रिजर्व के पास परसाटोला इलाके में पुलिस को नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी, इसके बाद सुरक्षा बलों की टीम मौके पर भेजी गई। जैसे ही जवान वहां पहुंचे, दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि संभावना है कि और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं।
बता दें कि यह मुठभेड़ मण्डला जिसे के परसाटोला गांव में हुई है जहां पर पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी होने की बात सामने आ रही है, इसी गोली बारी में दो महिला नक्सलियों के ढ़ेर होने की सूचना है। पुलिस को इसकी सूचना मिलते है वह मौके पर पहुंची और इसके बादे से इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस को बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि कान्हा टाइगर रिजर्व के परसाटोला इलाके में कुछ नक्सली छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबल की टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी। इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाईं। कुछ देर की मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर हो गईं। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने एनकाउंटर की पुष्टि की है।
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। इसके अलावा नक्सलियों के ठिकाने से अन्य सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस अब पूरे इलाके की तलाशी ले रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं और नक्सली तो नहीं छिपे हैं। सुरक्षाबलों की सतर्कता और तेजी से इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है। फिलहाल इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है जहां पर आगे की कार्रवाई के लिए छिपे हुए नक्सलियों के ढूंढ़ने का कार्य किया जा रहा है। बता दें कि पुलिस इसकी सूचना मिलते है मौके पर पहुंच गई थी और इसके बादे से इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया।