तंत्र विद्या, जेंडर चेंज और फिर शोषण (प्रतीकात्मक फोटो)
भोपाल: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने ही दोस्त को तंत्र-मंत्र और धमकी के जरिए मानसिक रूप से तोड़कर उसका जेंडर बदलवाया और फिर उसे 18 दिनों तक चाकू की नोक पर बंधक बनाकर शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपी शुभम यादव ने उसका नाम बदलकर ट्विंकल कर दिया और इसी नाम से फर्जी पहचान पत्र और मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाकर उसे लड़की के रूप में जबरन जिंदगी जीने पर मजबूर कर दिया।
पीड़ित ने यह भी बताया कि शुभम ने उसे पहले नशीली दवाएं दीं, फिर इंदौर ले जाकर जबरन जेंडर चेंज सर्जरी करवाई। इस दौरान उसे मानसिक रूप से इतना कमजोर कर दिया गया कि वह खुद को लड़की मानने लगा। शुभम ने होटल में और अन्य जगहों पर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित ने भोपाल के एक थाने में जाकर शिकायत की, जिसे जीरो पर दर्ज कर नर्मदापुरम कोतवाली भेजा गया।
नाम बदलकर बनाया ट्विंकल, बनाई फर्जी पहचान
पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी शुभम ने तंत्र विद्या और डर के जरिए उसे धीरे-धीरे मानसिक रूप से नियंत्रित कर लिया। इसके बाद उसका नाम बदलकर ट्विंकल रखा और मेडिकल सर्टिफिकेट भी इसी नाम से बनवाया। आरोपी ने फर्जी ID बनवाकर उसकी असली पहचान मिटाने की कोशिश की और लगातार धमकियां देता रहा कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसे समाज में बदनाम कर देगा।
शिकायत के मुताबिक, शुभम ने यह साजिश इतने व्यवस्थित तरीके से रची कि परिवार को भी इस बारे में भनक नहीं लगी। पीड़ित लंबे समय तक घर में छिपा रहा और किसी से नहीं मिला। जब वह किसी तरह हिम्मत जुटाकर सामने आया, तब जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान के पटौदी परिवार को झटका, पुश्तैनी जमीन पर 25 साल पुराना फैसला पलटा
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी
भोपाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की डायरी नर्मदापुरम कोतवाली भेजी, जहां आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। नर्मदापुरम पुलिस ने तीन टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी जल्द होने की संभावना है।