पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल (फोटो- सोशल मीडिया)
भोपाल: मध्य प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव की घड़ी का समय बिलकुल नजदीक आ गया है। पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय होने की गिनती शुरू हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार मौजूदा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की जगह लेने के लिए सबसे आगे नाम पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल का है, जो मुख्यमंत्री मोहन यादव और संघ की पसंद माने जा रहे हैं। अगर सब कुछ तय रणनीति के अनुसार हुआ, तो खंडेलवाल का नामांकन आज दाखिल होगा और वे निर्विरोध चुने जा सकते हैं।
पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि नामांकन की प्रक्रिया 1 जुलाई को शाम 4:30 बजे शुरू होगी और शाम 6:30 बजे तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद नामांकन की जांच, वापसी और अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। अगर केवल एक नामांकन रहा, तो 2 जुलाई को औपचारिक घोषणा के साथ नए अध्यक्ष का नाम तय हो जाएगा। वरना मतदान सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा और फिर मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।
2002 से अब तक नहीं पड़ी है चुनाव की जरूरत
एमपी बीजेपी की परंपरा देखें तो वर्ष 2002 से अब तक किसी प्रदेश अध्यक्ष के चयन में मतदान की नौबत नहीं आई है। सभी अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं। इस बार भी पार्टी उसी परंपरा को कायम रखने की कोशिश कर रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता और चुनाव अधिकारी विवेक नारायण शेजवलकर ने प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव की जानकारी देते हुए बताया कि 2 जुलाई को प्रदेश को नया अध्यक्ष मिल जाएगा और उसी दिन राष्ट्रीय परिषद के 44 सदस्यों का भी चुनाव पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘संविधान के किसी भी शब्द को छूने नहीं देंगे’, RSS के बयान पर खरगे का करारा जवाब
खंडेलवाल को लेकर दिल्ली और भोपाल से हरी झंडी
बीजेपी के अंदरखाने से आ रही खबरों के मुताबिक, हेमंत खंडेलवाल को लेकर दिल्ली और भोपाल दोनों ही स्तरों से सहमति बन चुकी है। उनकी संगठन में पकड़, संघ से जुड़ाव और राजनीतिक अनुभव को देखते हुए उन्हें उपयुक्त माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री मोहन यादव की भी वह पहली पसंद है, जिससे संगठन और सरकार में बेहतर तालमेल बना रह सकेगा।