इंदौर में 30 किन्नरों ने एक साथ पीया जहर (फोटो- सोशल मीडिया)
Indore Kinnar phenyl case: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 30 किन्नरों ने एक साथ फिनाइल पीकर अपनी जान देने की कोशिश की। यह कोई मामूली विवाद नहीं, बल्कि इसके पीछे कुकर्म, ब्लैकमेलिंग और दो गुटों की वर्षों पुरानी रंजिश की एक ऐसी खौफनाक दास्तां है, जिसने पूरे किन्नर समुदाय को हिलाकर रख दिया है। इस सामूहिक आत्महत्या के प्रयास ने शहर में सनसनी फैला दी है और कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सभी किन्नरों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंदौर के नंदलालपुरा और एमआर-10 इलाके में किन्नरों के दो गुटों, पायल गुरु और सपना हाजी के बीच वर्चस्व को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी आपसी कलह का फायदा उठाने के लिए दो कथित पत्रकार, पंकज जय और उसका साथी अक्षय, एक गुट के पास पहुंचे। उन्होंने खुद को पत्रकार बताकर उनकी छवि खराब करने की धमकी दी और उनसे पैसों की मांग करने लगे। जब किन्नरों ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो मामला और भी गंभीर हो गया, जिसने इस भयावह घटना की नींव रखी।
इंदौर के नंदलालपुरा इलाके में बड़ी घटना 30 किन्नरों ने एक साथ पिया फिनाइल तबीयत बिगड़ी तो मच गया हड़कंप! ब्लैकमेलिंग और कुकर्म की काली कहानी!#indorepolice #MadhyaPradeshNews #viralnews pic.twitter.com/Lg60pAxIWS — अभिषेक ‘अजनबी’ ✍🏻 (@abhishekAZNABI) October 16, 2025
पैसे न मिलने पर आरोपी पंकज ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। उसने एक किन्नर को जबरन एक बिल्डिंग में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने धमकी दी कि अगर इस बारे में पुलिस में शिकायत की गई तो वह झूठे मामले में फंसा देगा। इस लगातार हो रही प्रताड़ना, कुकर्म और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर, एक गुट के सभी 30 किन्नरों ने एक साथ कमरे में बंद होकर फिनाइल पी लिया, ताकि इस घुटन भरी जिंदगी से छुटकारा मिल सके।
यह भी पढ़ें: तालिबान भारत के हाथ की कठपुतली बना? PAK रक्षा मंत्री का सनसनीखेज दावा, बोले- फैसले दिल्ली से हो रहे
जब उनके साथी किन्नर लौटे तो कमरे का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। मामले की सूचना मिलते ही पंढरीनाथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर सभी को ऑटो, एंबुलेंस और पुलिस वाहनों से एमवाय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. बसंत कुमार निंगवाल ने बताया कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है और सभी स्थिर हैं। इस घटना से गुस्साए किन्नरों ने जवाहर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और सपना हाजी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देर रात संयोगितागंज थाने में सपना हाजी, राजा हाशमी, पंकज जय और अक्षय के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।