प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स - सोशल मीडिया)
भोपाल: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सोमवार को दिल दहलाने वाली वारदात हुई। जैतपुरा गांव में अज्ञात हमलावर ने भाजपा नेता रामविलास ठाकुर की पत्नी रानी ठाकुर (35) की उनके घर में ही कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका पूर्व में जनपद सदस्य रह चुकी थीं, जबकि उनके पति वर्तमान में गांव के सरपंच हैं। वारदात के वक्त रामविलास ठाकुर खेत पर गए हुए थे, लौटने पर उन्होंने अपनी पत्नी को खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा पाया। गले में गहरी चोटें थीं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन पर ताबड़तोड़ वार किए गए। घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घर से अहम साक्ष्य जुटाए हैं और हत्यारे की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने कहा कि अपराधी जल्द ही पकड़ा जाएगा।
रानी ठाकुर और उनके पति दोनों राजनीति में सक्रिय रहे हैं, इसलिए पुलिस हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश समेत अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है। भाजपा नेताओं का गांव में लगातार आना-जाना लगा हुआ है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा होने की संभावना है। अपराधी ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया जब उनके पति घर मर मौजूद नहीं थे, पति ने खेत से वापस आकर जब महिला को आवाज लगाई तो कोई उत्तर नहीं मिला और फिर बाद में पूरा भयानक मंजर सामने आया।अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच पुलिस हर एंगल से करेगी और जल्द ही अपराधी को पकड़ने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा जल्द ही कर दिया जाऐगा।
मध्यप्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें..
घटना के बाद से ही पूरे ग्राम जैतपुरा का माहौल दहशत भरा हो गया है, इस बेरहम हत्या से लोगों में खलबली मची हुई है, गांव में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का आना जाना लग गया है।