उज्जैन में महिला से बर्बरता करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, फोटो- IANS
Ujjain News: उज्जैन में 22 साल की एक महिला को कथित तौर पर भूत-प्रेत का साया होने की बात कहकर अमानवीय यातनाएं दी गईं, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल सभी आठ नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पांच फरार आरोपियों को शुक्रवार को दबोच लिया गया, जिसके बाद शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
पीड़ित महिला की पहचान 22 वर्षीय उर्मिला चौधरी के रूप में हुई है, जो उज्जैन के जूना सोमवारिया की निवासी हैं। उनका विवाह इंदौर के गौतमपुरा में हुआ है, लेकिन पति-पत्नी के बीच चल रही अनबन (विवाद) के कारण वह अपने मायके में रह रही थीं।
चूंकि उर्मिला की अक्सर तबियत खराब रहती थी, इसलिए उनके चाचा (अंकल) संतोष चौधरी और कान्हा चौधरी ने ‘इलाज’ के नाम पर 29 सितंबर को उन्हें खाचरौद बुलाया था। उर्मिला अपनी मां हंसाबाई और छोटी बेटी के साथ खाचरौद पहुंची थीं।
रिश्तेदारों ने उर्मिला को झाड़-फूंक करने वाली एक महिला सुगनबाई और उसके बेटे कान्हा उर्फ कन्हैयालाल के पास पहुंचाया। वहां पहुंचने पर, सुगनबाई और कन्हैयालाल ने यह दावा किया कि उर्मिला पर भूत-प्रेत का साया है। इसके बाद, उर्मिला के साथ अत्यंत क्रूरता की गई। उन्हें न केवल बेरहमी से जंजीरों से पीटा गया, बल्कि सुगनबाई और उसके बेटे कन्हैयालाल ने आग में गर्म किया हुआ एक सिक्का निकालकर पीड़िता के माथे पर चिपका दिया। हद तो तब हो गई जब उन्होंने उर्मिला की दोनों हथेलियों पर बाती रखकर उन्हें जला दिया। इस बर्बरता के चलते उनकी दोनों हथेलियां बुरी तरह जल गईं और पीड़िता बेहोश हो गईं।
गुरुवार को यह मामला सामने आने के बाद महिला थाना पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और कुल 8 आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया। जिन आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है, उनमें उर्मिला के मायके पक्ष के संतोष चौधरी और कान्हा चौधरी, राजू, रितेश, मनोहर उर्फ मनोरिया, झाड़-फूंक करने वाली सुगनबाई, उसके बेटे कान्हा उर्फ कन्हैयालाल दायमा और एक अन्य कन्हैयालाल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: नूंह पहुंचा शहीद अग्निवीर समय सिंह का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार में उमड़ पड़ा पूरा गांव
उज्जैन की खाचरौद पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई करते हुए गुरुवार को ही तीन मुख्य आरोपियों सुगनबाई के बेटे कन्हैयालाल दायमा, संतोष चौधरी और कान्हा चौधरी को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद पुलिस बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस की सघन तलाश के बाद, शुक्रवार को शेष पांच फरार आरोपियों को भी सफलतापूर्वक दबोच लिया गया।