भोपाल में दुनियां के लाखों मुसमानों का जमाबड़ा (कॉन्सेप्ट फोटो- सोशल मीडिया)
Tablighi Ijtema Bhopal: भोपाल में आज से दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक, 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरू हो गया है। 17 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में 10 से 12 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। लेकिन हाल ही में हुए दिल्ली बम धमाकों के साये में, इस बार सुरक्षा व्यवस्था बहुत ज्यादा टाइट है। प्रशासन ने पूरे शहर का चप्पा-चप्पा चाक चौबंद कर दिया है, पूरे आयोजन स्थल को एक तरह से किले में तब्दील कर दिया है, जहां जमीन से लेकर आसमान तक कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
सुरक्षा के लिए तीन-स्तरीय घेरा बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय ने 2500 अतिरिक्त जवानों को भेजा है, जिसमें पीटीएस के नए आरक्षक भी शामिल हैं। कुल 5000 से अधिक सुरक्षाबल तैनात रहेंगे। पूरे इलाके में 24 घंटे पेट्रोलिंग की जा रही है, जिसके लिए 15 मोबाइल वैन और 10-12 बाइक यूनिट्स लगाई गई हैं। इसके साथ ही डॉग और बम डिस्पोजल स्क्वॉड भी लगातार मुस्तैद हैं। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने साफ कहा है कि अफवाह फैलाने वालों पर सोशल मीडिया विंग की पैनी नजर है।
यह इज्तिमा के इतिहास में पहली बार है जब रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की चार कंपनियों को तैनात किया जा रहा है। इन्हें आयोजन के दूसरे दिन से ही रणनीतिक बिंदुओं पर तैनात कर दिया जाएगा। इसके अलावा, ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन पर आसमान से नजर रखने के लिए पहली बार 6 ड्रोन भी उड़ाए जाएंगे। आयोजन स्थल और आसपास 200 से ज्यादा हाई-रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लाइव मॉनिटरिंग सीधे कंट्रोल रूम से हो रही है। इस आयोजन में लगभग 400 विदेशी मेहमानों के आने की भी संभावना है, जिनके लिए विशेष सुरक्षा रूट और पासपोर्ट-वीजा की अनिवार्य स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री की हालत गंभीर, फेफडों में भरी धूल; सांस लेने में समस्या; चलते-चलते सड़क पर धड़ाम
लाखों लोगों के आने से भोपाल रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। इसे देखते हुए प्लेटफॉर्म 6 की एंट्री बंद करने के साथ ही 150 अतिरिक्त आरपीएफ जवानों की तैनाती की व्यवस्था की गई है। रेलवे ने भोपाल-इटारसी और भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच लगाए हैं, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। 4 नए टिकट काउंटर और 6 एटीवीएम मशीनें भी शुरू की गई हैं। वहीं, ईटखेड़ी में 120 एकड़ में विशाल पंडाल लगाया गया है, जिसमें 5 लाख लोगों के बैठने की क्षमता है। 50 हजार लोगों के खाने का इंतजाम पहले से ही कर लिया गया है। 350 एकड़ में 71 अलग-अलग पार्किंग जोन बनाए गए हैं। अभय सिंह के अनुसार, सुरक्षा, ट्रैफिक और इमरजेंसी रेस्पॉन्स के लिए सभी एजेंसियां संयुक्त रूप से काम कर रही हैं।