दुकानदार से खरीद-बिक्री करती महिलाएं (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
MP Aagar Malwa Women Crime: पूरा देश रक्षाबंधन के चहल-पहल में लगा हुआ था। बाजारों में भीड़-भाड़ थी। ऐसे में मध्य-प्रदेश के आगर, मालवा जिले से एक शर्मनाक चोरी की घटना सामने आई है। प्रदेश के मुख्य मार्ग पर स्थित श्रीनाथ ज्वेलर्स पर कुछ महिलाओं ने चोरी की शर्मनाक घटना को अंजाम दे दिया है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की सारी फुटेज कैद हो गई है।
बता दें कि, यह पूरा मामला आगर मालवा के नलखेड़ा क्षेत्र का है। यहां शहर के मुख्य मार्ग पर श्रीनाथ ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी शॉप है। बीते शुक्रवार की दोपहर कुछ महिलाएं आभूषण खरीदने के बहाने ज्वैलरी शॉप में आईं। बड़ी चालाकी के साथ उन्होंने दुकानदार को अपनी बातों में उलझाया और शोकेस के अंदर सोने की डिबिया को छुपाकर अपने पर्स में रख लिया।
दुकान में लगे कैमरे में साफ दिख रहा है कि कुछ महिलाओं का झुंड दुकानदार को लगातार बातों में उलझाकर रखे हुए। बातों ही बातों के बीच में एक महिला ने शोकेस का डिब्बा चुपके से खोला और उसके अंदर रखी सोने की छोटी सी डिब्बी भी निकाल ली। डिब्बी निकालते ही महिला वापस से दुकानदार से नए-नए जेवरात के कीमतों और गुणवत्ता पर बात करने लगी। ताकि दुकानदार को जरा भी चोरी के शक की थोड़ी भी गुंजाइश न रहे।
जादूगर का जादू…हाथों का कमाल है, करते हो तुम कैसे सबका ये सवाल है!
वीडियो मध्य प्रदेश का आगर मालवा जनपद के नलखेड़ा का है!
बाकी है क्या ये आप खुद देख लीजिए!#ViralVideos #MadhyaPradesh pic.twitter.com/OYJB8VPOiC
— अभिषेक ‘अजनबी’ ✍🏻 (@abhishekAZNABI) August 9, 2025
श्रीनाथ ज्वैलर्स के मालिक ने पुलिस की जांच पड़ताल में सारी आपबीती बता दी। कहा कि शोकेस में रखी वो छोटी सी सोने की डिबिया कम से कम डेढ़ लाख से ऊपर की थी। त्यौहार के दिनों में ऐसा नुकसान दुकानदार को भारी पड़ गया। फिलहाल सीसीटीवी के कैमरे में कैद चोरी के फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। वीडियो फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश लगातार जारी है।
मध्यप्रेदश के सुदूर क्षेत्रों में लगातार चोरी के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं। पुलिस निरंतर छानबीन कर आरोपियों को गिरफ्त में लेकर चोरी के मामलों को सुलझाने में लगी है। रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में महिलाओं के द्वारा की गई यह घटना वाकई पुलिस को भी हतप्रभ कर गई है।