रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाने वाला हैं तो वहीं पर यह दिन भाई औऱ बहन को समर्पित दिनों में से एक होता है इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं। रक्षाबंधन के मौके पर लड़कियों को सुंदर दिखना काफी पसंद होता हैं ऐसे में आप यूनिक और ट्रेडिंग स्टाइलिंग आइडियाज अपना सकते है। इसे पहनने से आपका लुक निखर सकता है।
अनारकली पैटर्न हर बार काफी खूबसूरत लगता है। त्योहार कोई भी इस तरह का ट्रेंड कभी ऑफ नहीं होता है। यदि आप लाइटवेट और खूबसूरत डिजाइन के अनारकली सूट पहनेंगी, तो काफी खूबसूरत लगेंगी।
रक्षाबंधन पर आप अनारकली कुर्ती को प्लाजो पैंट्स सूट के साथ ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का आउटफिट काफी सुंदर लगता है। इस तरह की डिजाइन आप ऑनलाइन ढूंढ सकते हैं।
रक्षाबंधन पर चंदेरी फैब्रिक में स्ट्रेट कुर्ता ट्राई करेंगी, तो काफी खूबसूरत लगेंगी। इस तरह के कुर्ते फिलहाल काफी ट्रेंड में भी हैं। यह आपको ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों टच देगा।
रक्षाबंधन पर आप अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए धोती स्टाइल सूट अपना सकते हैं यह काफी ट्रेंडिग होते है।
Rakshabandhan Fashion Women 5
आप एक हल्के डिजाइन वाले लहंगे को भी इस मौके के लिए ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप ब्लॉउज का डिजाइन खूबसूरत रखें।
रक्षाबंधन पर आप हल्के और एम्बॉयडरी डिजाइन वाली साड़ी पहन सकते है। नई नवेली होने के साथ आपके लुक के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है।