प्यार और खुशी का प्रतीक चॉकलेट डे (सौ.सोशल मीडिया)
Chocolate Day: वैलेंटाइन वीक 2025 की शुरुआत 7 फरवरी यानी ‘रोज डे’ से हो चुकी है। प्यार और खुशी का प्रतीक चॉकलेट डे हर साल वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को को मनाया जाता है। इस दिन कपल्स और लव बर्ड्स एक-दूसरे को उनकी पसंदीदा चॉकलेट देकर प्यार का इजहार करते है। यह दिन सिर्फ चॉकलेट देने का नहीं है बल्कि अपने रिश्तों में मिठास घोलने का भी दिन होता है। चॉकलेट को हमेशा से प्यार का प्रतीक माना जाता है।
यही वजह है कि इसे वैलेंटाइन वीक में खासतौर पर जगह दी गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वैलेंटाइन वीक में चॉकलेट डे मनाने का ट्रेडिशन कैसे शुरू हुआ। इसकी शुरूआत कब हुई? इस खबर में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।
कब हुई चॉकलेट डे की शुरूआत
ऐसा माना जाता है कि 16वीं सदी के दौरान यूरोप में जब चॉकलेट को काफी पसंद किया जाने लगा तो इसे प्रेम के साथ जोड़ा जाने लगा। इसके बाद चॉकलेट धीरे-धीरे ये प्यार के इजहार और खास मौकों का हिस्सा बन गई। आपको बता दें, चॉकलेट को वैलेंटाइन वीक में जोड़ने का मुख्य मकसद रिश्तों में मिठास और प्यार घोलना।
पहले तीखी होती थी चॉकलेट
आपको बता दें, पहले चॉकलेट का स्वाद तीखा होता था। अमेरिका में कोको के बीच को पीसकर कुछ मसाले और मिर्च मिलाकर तीखी चॉकलेट बनाई जाती थी।
कोको के पेड़ की खोज अमेरिका के वर्षा वनों में 2000 पूर्व में की गई थी। उस समय पेड़ की फलियों में जो बीज होते थे, उसने चॉकलेट बनाई जाती थी।
माना जाता है कि चॉकलेट की शुरुआत मध्य अमेरिका और मैक्सिको के लोगों ने की। बाद में स्पेन और फिर पूरे विश्व में चॉकलेट प्रसिद्ध हुई। वैलेंटाइन वीक में इसे जोड़ने का मकसद रिश्तों को मिठास और प्यार से भरना है।
चॉकलेट डे मनाने का कारण और महत्व
1. चॉकलेट की मीठा स्वाद प्यार और दोस्ती में भी मिठास लाने का प्रतीक है। यह दिन लोगों को रिश्ते मजबूत करने और गलतफहमियां दूर करने का मौका देता है।
2. चॉकलेट खाने से सेरोटोनिन और डोपामाइन नामक हैप्पी हार्मोन रिलीज होते हैं, जो मूड को अच्छा बनाते हैं और खुशी देते हैं।
3. अगर आप अपने क्रश को अपनी भावनाएं बताना चाहते हैं तो चॉकलेट डे पर उन्हें चॉकलेट देकर दोस्ती और प्यार की शुरुआत कर सकते हैं।
4. चॉकलेट स्ट्रेस को कम करने में मदद करती है। इसलिए चॉकलेट गिफ्ट करके आप अपने पार्टनर या दोस्तों को अच्छा महसूस करा सकते हैं।
वैलेंटाइन डे की खबरें जानने के लिए क्लिक करें –
चॉकलेट डे पर आप भी अपने पार्टनर को चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं। हार्ट शेप चॉकलेट से लेकर चॉकलेट बार तक अपने पार्टनर को खुश करने के बेस्ट गिफ्ट हो सकता हैं। वेलेंटाइन वीक में आपको चॉकलेट की ढेंरों वेरायटी मिल जाएगी, जिसे आप अपने पार्टनर को गिफ्ट करने के लिए खरीद सकते हैं।