बालों का हेयरस्टाइल (सौ.सोशल मीडिया)
Best Daily Hairstyle Tips: हर दिन महिलाओं के लिए बालों की देखभाल सही तरह से कर पाना आसान नहीं होता है। धूल-मिट्टी के कण, सूर्य की रोशनी और पोषक तत्वों की कमी से बास टूटते है और रूखे हो जाते है। पोषक तत्वों की कमी ही बाल झड़ने का कारण होता है ऐसा नहीं है बल्कि हम बालों की स्टाइल कैसे करते है यह भी निर्भर करता है।
अक्सर लोगों के मन में सवाल होता है कि उन्हें रोज अपने बालों को खोलकर रखना चाहिए या बाल बांधकर रखना सही है? बालों की देखभाल की जानकारी देते हुए एक मशहूर डर्मेटोलॉजिस्ट ने बालों को बांधने के तरीके के बारे में बताया है।
महिलाओं के लिए रोजाना हेयरस्टाइल बना पाना आसान नहीं होता है इसके लिए दो तरह के हेयरस्टाइल को हमेशा अपनाते है, जो इस प्रकार है…
1-खुले बाल
कुछ लोग स्टाइल को बरकरार रखने के लिए खुले बाल वाला हेयरस्टाइल अपनाते है। भलें ही यह स्टाइल में अच्छा लगता हो लेकिन हवा के कारण बालों में फ्रिक्शन बढ़ता है, जिससे बाल उलझते हैं और टूटने का खतरा रहता है। इसके अलावा, धूल-मिट्टी और प्रदूषण भी ज्यादा चिपकता है। आप कोशिश करें कि, बाहर जाते समय बालों को हल्का सा बांध लें या किसी स्कार्फ का इस्तेमाल करें।
2-चोटी
यहां पर बालों को लेकर डर्मेटोलॉजिस्ट बताती है कि, कई महिलाएं चोटी बांधें रखना ही पसंद करती है। बहुत कसकर बांधी गई चोटी बालों को नुकसान पहुंचाने का काम करती है। टाइट चोटी से बालों की जड़ों पर लगातार खिंचाव पड़ता है। वहीं पर बाल आपके टूटने लगते हैं और बाल झड़ने की समस्या होती है। कोशिश करें बालों की चोटी ज्यादा कसकर ना हो।
ये भी पढ़ें- रात भर करवटें बदलना होगा बंद! बस सोने से पहले आजमाएं लौंग का यह नुस्खा, दिन भर रहेगी एनर्जी
बालों को स्टाइल करने के लिए हेयर स्टाइल का सही तरीका अपना सकते है जो बालों को झड़ने से बचाता है।
1- डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि, रोज आप बालों को स्टाइल करने के लिए क्लॉ क्लिप (क्लेचर) का इस्तेमाल कर सकते है।क्लॉ क्लिप से बालों पर एक ही जगह ज़्यादा दबाव नहीं पड़ता, बल्कि पूरे सिर में बराबर प्रेशर बंट जाता है। प्रेशर बढ़ने से बाल ज्यादा न खिंचते है और ना ही टूटते है। यह स्टाइल आरामदायक भी होता है और बाल चेहरे पर भी नहीं आते हैं।
2- आप बालों को स्टाइल करने के लिए लूज ब्रेड का स्टाइल चुन सकते है।लूज ब्रेड यानी ढीली चोटी भी बनाकर रख सकती हैं. ढीली चोटी बनाने से बालों की जड़ों पर तनाव नहीं पड़ता है. इससे बाल आपस में उलझते भी नहीं हैं और दिनभर मैनेज करना आसान रहता है. खासतौर पर सोते समय लूज ब्रेड बनाना बालों के लिए फायदेमंद होता है। सोते समय आप बालों को लूज तरीके से बांध सकते है।