हरियाली तीज व्रत इस साल 7 अगस्त 2024 को मनाया जाने वाला है इस दिन सुहागन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए पूजा करती है। अगर आप भी इस दिन व्रत करने वाले हैं तो हरे रंग की साड़ी के साथ इस हरे रंग के आभूषण पहन सकते है। इसलिए आज हम आपको स्टाइलिश ज्वेलरी डिजाइंस के बारे में बता रहे है।
हरियाली तीज पर पहनें ज्वेलरी (सौ.सोशल मीडिया)
हरियाली तीज पर इन चीजों से करें भगवान शिव का अभिषेक (सौ.सोशल मीडिया)
हरे रंग के इयररिंग्स- हरे रंग की साड़ी के साथ हरे रंग वाली लेटेस्ट डिजाइन की झुमकी आप खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इसमें स्टाइलिश लुक देने के लिए कुंदन, अनकट डायमंड चुन सकती है।
हरे रंग की ज्वेलरी- हरे रंग की ज्वेलरी आप स्टेटमेंट चोकर के साथ मैचिंग इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप हरे रंग के अलावा व्हाइट स्टोन या पर्ल ज्वेलरी को भी स्टाइल कर सकती हैं।
हरे रंग की मिनिमल ज्वेलरी- हरे रंग की साड़ी के साथ आप मिनिमल डिजाइन की ज्वेलरी चुन सकते है। मिनिमल में आपको गले से लगा चोकर और मैचिंग टॉप्स इयररिंग्स बेस्ट रहेंगे।