स्किन को धूप से बचाने पहनें सूती कपड़े। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Weather Change: गर्मी के मौसम में चुभती-जलती धूप से बचने के लिए ज्यादातर लोग घर में ही रहना पसंद करते हैं। इस मौसम में तेज गर्मी से बचने के लिए सही कपड़ों का चुनाव करना बहुत जरूरी है। गर्मियों में घर पर रहकर लोग ऐसे कपड़ों को पहनना पसंद करते हैं जो हल्के और पुराने हों। ऐसे कपड़ों में गर्मी कम लगती है। लेकिन अगर कहीं बाहर जाना पड़ जाए तो समझ नहीं आता कि ऐसे कौन-से कपड़े पहने जाएं जिनमें गर्मी कम लगे। ऐसे में यहां हम 5 फैब्रिक के बारे में बता रहे हैं जो गर्मी के लिए बेस्ट रहते हैं। इन फैब्रिक के कपड़े पहनकर शरीर ठंडा रहता है, साथ ही कम्फर्टेबल भी रहते हैं।
गर्मियां शुरू होते ही शरीर को धूप से बचाने की कवायद शुरू हो जाती है। खान-पान पर ध्यान देना पड़ता है, वहीं त्वचा को कैसे स्वस्थ रखें, उसकी भी चिंता सताने लगती है। इन सभी के साथ पहनावे पर भी ध्यान देना जरूरी होता है, फिर चाहे आप घर में रह रहे हों या ऑफिस जाते हों। गर्मी के दौरान किस तरह के कपड़े पहनें, इसका चयन करना चुनौती भरा टास्क है। ऐसा इसलिए क्योंकि आप जो भी पहनते हैं, उसमें आप कूल और कम्फर्टेबल दिखना चाहते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि फॉर्मल और कैजुअल की जंग में मिस-मैच हो जाता है। आइए देखते हैं कि गर्मियों में किस तरह के कपड़े पहनने से स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा और फैशन सेंस भी बरकरार रहेगा।
गर्मी में पसीना बहुत होता है, इसलिए सूती कपड़े पहनने चाहिए। ये आसानी से पसीने को सोख लेते हैं। इसके अलावा टी-शर्ट, सिंगलेट्स, हवाई शर्ट, स्विम ट्रंक, पोलो शर्ट और टैंक टॉप गर्मियों के कपड़ों के कुछ सामान्य नाम हैं। गर्मियों के दौरान लंबी आस्तीन वाले टॉप और टखने तक की पैंट शरीर को अधिक गर्म बना देते हैं। तंग कपड़े शरीर की गर्मी को रोकते हैं और बहुत अधिक हवा को अंदर नहीं जाने देते। इससे कुछ ही समय में पसीने से तर हो जाएंगे।
सूरज की रोशनी से बचने के लिए न्यूट्रल यानी वो और लाइट रंग के कपड़े पहनें। ध्यान रखें कि जो कपड़े आप पहन रहे हैं, उनमें आपको सांस लेने में तकलीफ न हो। नेचुरल फाइबर से बने कपड़ों में सांस लेने में कोई परेशानी नहीं होती, जबकि सिंथेटिक मटेरियल वाले कपड़े पसीने को शरीर से दूर रखते हैं। जब आप फाइबर से बने कपड़े पहनते हैं, तो ध्यान रखें कि वो लाइटवेट फैब्रिक से बने हों। लिनन के कपड़े भी गर्मी का अच्छा विकल्प हैं।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
गर्मियों में पहनावे को मुलायम और आरामदायक बनाने का एक शानदार तरीका प्रिंट के साथ पॉप कलर है। कलर पॉपिंग का चलन हाल के वर्षों में उभरकर सामने आया है। चमकीले रंगों या पेस्टल टोन में फ्लावर प्रिंट पहनने के लिए गर्मी सबसे उपयुक्त मौसम है। प्रिंट पहनने के साथ आपके पास इसके लिए कई विकल्प होंगे, जो फॉर्मल लुक भी देते हैं।
गर्मी के दौरान गहरे रंग पहनने से बचें। मोजे जूतों के साथ पहनना अच्छा है, लेकिन गर्मियों के दौरान मोजे आपको अधिक गर्म बना देंगे, भले ही वे कपास से बने हों। इसलिए बेहतर है कि मोजे घर पर ही छोड़ दें और ऐसे जूते पहनें, जिनमें हवा प्रवेश कर सके। नुकीले टो फ्लैट जूते गर्मियों में बेहतरीन हैं।
महिलाएं गर्मी में ऑफिस के लिए कपड़े पहनते समय स्कर्ट और शर्ट का विकल्प चुनें। कुछ ऑफिस में फॉर्मल ड्रेस कोड होता है, जिसके लिए जैकेट पहनने की आवश्यकता होती है। कभी-कभी आप काम करने के लिए स्कर्ट नहीं पहन पाती हैं, तो हल्के सूती टवील या कैनवास से बने पैंट देखें। ये फॉर्मल लुक देते हैं।
चौड़ी किनारी वाली टोपी का चलन शायद ही कभी स्टाइल से बाहर जाएगा। क्लासिक स्ट्राइप्स या टियर वाली समर ड्रेस के साथ, एक कॉन्ट्रास्ट बैंड के साथ सफेद या बेज रंग की स्ट्रॉ हैट, आपके लुक को तुरंत उठा देगी।