लेटेस्ट डिजाइन की सेंडल्स (सौ.सोशल मीडिया)

Latest Design Sandles For Valentine Week: कपल्स के बीच का त्योहार यानि वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने में कुछ दिन शेष बच गए है। इस हफ्ते में लड़कियां सबसे ज्यादा अपने मेकअप और स्टाइल को लेकर परेशान रहती है। यहां पर आउटफिट्स के साथ कौन सी सैंड्स या फुटवियर बेस्ट रहेंगे इसे लेकर कंफ्यूजन होता है। अगर आप भी वैलेंटाइन वीक में अपने आउटफिट्स के साथ कुछ नया करना चाहते है तो यहां बताए जा रहे लेटेस्ट डिजाइन के सैंडल्स को चुन सकते है।

ब्लैक स्ट्रेप प्लेटफॉर्म हील सैंडल- आप वेलेंटाइन वीक में अपने वेस्टर्न आउटफिट के साथ इस सैंडल को पहन सकते है। ऐसे सैंडल डिजाइंस इन दिनों काफी ट्रेंड में है, जो वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहनने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

बैकस्ट्रैप व्हाइट पंप शूज सैंडल- आप वैलेंटाइन वीक के दौरान अपने आउटफिट्स के साथ इस खास सेंडल्स को पहन सकते है। कई बार बॉडीकॉन या कोई भी वेस्टर्न ड्रेस पहनने के दौरान इस डिजाइन की सैंडल शूट करती है। इस सैंडल में आपको और भी अलग-अलग तरह के कलर देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में आप अपनी ड्रेस के मैचिंग के हिसाब से सैंडल का कलर चुन सकती हैं।

ब्लैक कलर एंकल लूप वेस्टर्न सैंडल- वेलेंटाइन वीक में आप कुछ नया पहनने की सोच रहे है तो इस फुटवियर के ऑप्शन को चुन सकती है। इस तरह की सैंडल को आप खासकर वेस्टर्न ड्रेस के साथ शामिल कर सकती हैं। ऐसी सैंडल्स को आप अगर वेलेंटाइन वीक के दौरान अपने आउटफिट के साथ पहनेगी, तो यह आपके लुक को और बेहतर बनाने में मदद करेगी साथ ही खूबसूरती में चार चांद लगा देते है।

क्रॉस स्ट्रेप पॉइंटेड टो सैंडल- आप अपने आउटफिट्स के साथ कुछ नया ट्राई करने का सोच रहे है तो, वेलेंटाइन वीक के लिए इस सैंडल्स डिजाइन को चुन सकते है। क्रॉस स्ट्रेप पॉइंटेड टो सैंडल को शामिल कर सकती हैं। ऐसी सैंडल डिजाइंस आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देती है।

ब्लैक शार्ट पेन्सिल हील सैंडल- आप अपने लेटेस्ट आउटफिट के साथ इन डिजाइन की सैंडल को चुन सकते है। इस तरह की सैंडल डिजाइंस इन दिनों अधिकतर महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है, जो आपके लिए भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।






