
File Photo
-सीमा कुमारी
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर व्यक्ति के जीवन में ग्रह नक्षत्रों का बड़ा महत्व होता है। प्रारब्ध के साथ इस जीवन के कर्मों में ग्रहों का बहुत असर होता है और जीवन में उसकी हिसाब से फल मिलते हैं। बुध ग्रह का व्यक्तियों के जीवन में व्यापार का दाता कहा जाता है। साथ ही, बुध हमारी जन्मकुंडली में वाणी और संबंध कायम करने, संपर्क साधने में बड़ी भूमिका निभाता है। प्रतिनिधित्व करते हैं। अगर व्यक्ति की कुंडली में बुध की स्थिति ठीक नहीं है, तो व्यक्ति को अपने विचार ठीक से प्रकट नहीं कर सकता है और वह बौद्धिक विषयों में कमज़ोर होता है।
जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध कमजोर और पीड़ित अवस्था में है, वह बौद्धिक रूप से कमज़ोर होता है। आइए जानें, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो तो, उसे क्या समस्याएं होने की संभावना होती है और उनसे निपटने के उपाय क्या हैं –
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बुध ग्रह बुद्धिमत्ता, वाणी, सौंदर्य और धन के कारक हैं। इसलिए यदि किसी के जीवन में आर्थिक तंगी हो जाए और वह कर्ज में डूबने लगे, तो साफ़ है उसकी कुंडली में बुध ग्रह की कमजोर दशा चल रही है। ऐसे जातकों का महिला रिश्तेदारों से संबंध होने लगते हैं। ऐसे व्यक्ति का आत्मविश्वास भी डगमगाया हुआ होता है। अगर वह अपनी बुद्धिमत्ता और सही फैसलों पर संदेह करने लगे, तो भी समझना चाहिए की उस जातक की कुंडली में बुध कमज़ोर स्थिति में है।
बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करें और मोदक का भोग भी लगाएं। अगर संभव हो तो श्रीगणेश मंदिर जाकर उनका दर्शन करें।
हर बुधवार गणेशजी को दुर्वा चढ़ाएं। मान्यता है कि, जो श्रद्धालु गणेशजी को दुर्वा चढ़ाता है, उसके रुके हुए काम बनते चले जाते हैं और आर्थिक तंगी से भी मुक्ति भी मिलती है।
ज्योतिष विज्ञान के मुताबिक, यदि कठिन परिश्रम के बावजूद वांछित फल नहीं मिलता है, तो बुधवार के दिन ‘गणेश रुद्राक्ष’ धारण करना श्रेयस्कर होगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा।
बुधवार के दिन किन्नरों को रुपए-पैसे दान करें, और कुछ पैसे आशीर्वाद के तौर पर उनसे मांगें। उसके बाद उस पैसे को घर के पूजा-स्थल पर रखें। आरती उतारें और हरे रंग के वस्त्र-खंड में लपेटकर पैसे रखने की जगह में रख दें। कहते हैं कि, इससे व्यक्ति के जीवन में मौजूद तंगी दूर हो जाती है।






