गंजेपन को रोकने में ये घरेलू नुस्खे (सौ.सोशल मीडिया)
Acharya Balkrishna Health Tips:आजकल गंजेपन की समस्या से हर कोई परेशान है। बुज़ुर्गों से लेकर युवाओं तक में ये समस्या आम हो गई है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, स्ट्रेस, गलत खानपान, प्रदूषण और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का बालों में उपयोग करने से ऐसा हो रहा है। आयुर्वेद में बालों की देखभाल के लिए कई आयुर्वेदिक और घरेलू उपाय बताए गए हैं, जिनमें घृतकुमारी भी शामिल है।
आपको बता दें, घृतकुमारी, जिसे एलोवेरा भी कहते हैं, एक औषधीय गुणों वाला पौधा है, जो बालों से लेकर स्किन के लिए फायदेमंद होती है। आचार्य बालकृष्ण बताते हैं कि इसे लगाने से बालों को मजबूती मिलती है, बल्कि गंजेपन की समस्या भी जड़ से खत्म होती है। ऐसे में आइए जानते हैं घृतकुमारी बालों के लिए कैसे फायदेमंद है?
आचार्य बालकृष्ण बताते हैं कि, घृतकुमारी कुछ और नहीं बल्कि सभी के घर में अब आसानी से मिलने वाला एलोवेरा है। जी हां, ऐलोवेरा के पौधे को ही घृतकुमारी के नाम से जानते हैं।
इसके फायदों के बारे में तो आप जानते ही होंगे। ऐलोवेरा बालों की एक नहीं कई समस्याओं को दूर कर सकता है। स्किन प्रॉबल्मस में भी ऐलोवेरा यूज किया जाता है। ऐलोवेरा का जूस हमारी इंटरनल बॉडी को भी हेल्दी रखता है।
आचार्य बालकृष्ण बताते हैं कि गिरते, झड़ते बालों के लिए और खासतौर पर जो लोग गंजे हैं, उन्हें घृतकुमारी का ताजा रस निकालकर बालों की जड़ों में लगाना है। अगर आप इसके साथ ऐलोवेरा के जो फूल होते हैं, उन्हें भी पीसकर बालों में लगाते हैं, तो दुगनी तेजी से बालों की ग्रोथ भी होगी। नए बालों के उगने की प्रक्रिया भी तेज होगी।
आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि, एलोवेरा एक जादुई पौधा है जिसे उसकी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। बालों की देखभाल में एलोवेरा का इस्तेमाल आज के समय में बहुत लोकप्रिय हो गया है।
अगर आप भी अपने बालों को मजबूत, घना और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो एलोवेरा आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
एलोवेरा बालों के लिए एक नेचुरल और सस्ता उपाय है, जो बालों को मजबूती और चमक प्रदान करता है। इसके नियमित इस्तेमाल से आप डैंड्रफ, हेयर फॉल और अन्य बालों की समस्याओं से छुटकारा पा सकते है। तो आज ही इसे अपनी हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं।
ये भी पढ़ें-हरतालिका तीज में घर-घर बनती है लाजवाब बिहारी मिठाई ‘खजूर-पड़किया’, जानिए इसकी रेसिपी
बालों में ऐलोवेरा लगाने से हेयरफॉल नहीं होता है।
ऐलोवेरा ड्राइनेस की समस्या को दूर करता है।
ऐलोवेरा को हर हफ्ते लगाने से बाल कोमल और शाइनी होते हैं
अगर किसी को बालों में डैंड्रफ और खुजली की समस्या होती है, तो उनके लिए भी ये फायदेमंद होता है।