सीमा कुमारी
नवभारत डिजिटल टीम: आदि शक्ति मां दुर्गा को समर्पित ‘शारदीय नवरात्रि'(Shardiya Navratri 2023) का महापर्व इस साल 15 अक्टूबर, रविवार से शुरू हो रही है, जो 23 अक्टूबर तक चलेगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 9 दिनों के इस महापर्व में श्रद्धालुगण मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं।
लेकिन हम आपको बता रहे हैं ऐसी चीज जो मां दुर्गा को अति प्रिय है और इसका उपाय करने से मां दुर्गा प्रसन्न होने के साथ ही आपकी रूठी किस्मत भी चमक सकती है। मां दुर्गा को लौंग का जोड़ा सबसे प्रिय है और उनकी पूजा में लौंग चढ़ाने का ख़ास महत्व माना जाता है। नवरात्रि में लौंग के जोड़े के उपाय बहुत ही असरदार माने जाते हैं। आइए जानें लौंग से जुड़े कुछ खास उपाय के बारे में-
ज्योतिष धर्मगुरु के अनुसार, अगर आप अपनी नौकरी को लेकर परेशान है कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं तो नवरात्रि के दौरान लौंग का जोड़ा लेकर अपने सर पर सात बार घूमना चाहिए और उसे मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से नौकरी संबंधित सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
कहते है कि, यदि आप लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित है तो नवरात्रि के दौरान तवे पर भुने हुए 7 से 8 लौंग को घर में किसी भी कोने में रख दें। देवी मां की आराधना करें। ऐसा करने से सेहत में सुधार होगा और पुरानी बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।
अगर आप नवरात्रि में हनुमान जी को भी प्रसन्न करना चाहते हैं, तो इसको लेकर हनुमान मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए इसके बाद उसमें लौंग का जोड़ा डालकर अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए पवन पुत्र हनुमान से नवरात्रि के समय मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।
इतना ही नहीं नवरात्रि के दौरान लौंग का जोड़ा प्रतिदिन शिवलिंग पर भी अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से राहु केतु जैसे ग्रहों के प्रभाव से मुक्ति भी मिलती है।
ज्योतिष-शास्त्र के मुताबिक, लौंग माँ दुर्गा को बेहद प्रिय माना जाता है। ऐसी स्थिति में नवरात्रि के नौ दिनों तक गुलाब के साथ मां दुर्गा को लौंग का एक जोड़ा अर्पित करना चाहिए।