बालों के लिए नेचुरल शैंपू (सौ.सोशल मीडिया)
Natural Shampoo: सेहत के लिए खानपान पर ध्यान देना जितना जरूरी होता है उतना ही पोषक तत्वों की कमी से सेहत को नुकसान पहुंचता है। प्रदूषण की समस्या अब तेज होती जा रही है इसके चलते बाल लगातार झड़ते जाते है। कितने भी महंगे शैंपू का इस्तेमाल कर लें लेकिन बालों के झड़ने की समस्या कम नहीं होती है। शैंपू में बदलाव करने की जगह आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके शैंपू तैयार कर सकते है। यह काफी फायदेमंद आपके बालों के लिए होता है।
यहां पर बालों की समस्या सर्दियों में ज्यादा देखने के लिए मिलती है। सर्दियों में बाल भी बहुत रूखे और फ्रिजी हो जाते हैं, जिसकी वजह से बाल उलझने लगते हैं और झड़ना, टूटना, बालों को दोमुंहा हो जाना जैसी दिक्कतें बढ़ जाती हैं। इसके लिए आप बालों की सेहत के लिए इन केमिकल युक्त शैंपू का इस्तेमाल कर सकते है।
यहां पर आप घर की मौजूद चीजों की सहायता से नेचुरल शैंपू बना सकते है जो बेहद फायदेमंद होता है।
शैंपू बनाने के लिए चावल, रीठा, अलसी, मेथी दाना, एलोवेरा के टुकड़े सभी चीजों को किसी बर्तन में कम से कम दो लीटर पानी लेकर लेकर रातभर भीगने के लिए रख दें. सुबह 7 से 8 छोटे प्याज लेकर छोटे टुकड़ों में काट लें और इन सारी चीजों को एक भगोने में डालकर अच्छी तरह से उबाल लें।
लाइफस्टाइल की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-
यहां पर नेचुरल शैंपू को बनाने के लिए आप इस विधि को फॉलो कर सकते है…
शैंपू बनाने के लिए चावल, रीठा, अलसी, मेथी दाना, एलोवेरा के टुकड़े सभी चीजों को किसी बर्तन में कम से कम दो लीटर पानी लेकर लेकर रातभर भीगने के लिए रख दें। सुबह 7 से 8 छोटे प्याज लेकर छोटे टुकड़ों में काट लें और इन सारी चीजों को एक भगोने में डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। जब पानी गाढ़ा होने लगे तो इसे आंच से उतार लें, रीठा के बीज निकाल दें. जब ये सभी चीजें ठंडी हो जाएं तो मिक्सर ग्राइंडर में डालकर बारीक पेस्ट बना लें और इसे छलनी की मदद से छान लें। इस तरह से आपका नेचुरल शैंपू बनकर तैयार हो सकता है। इस शैंपू को किसी कांच की बोतल में भरकर फ्रीज में स्टोर कर लें. इसे फ्रीज में स्टोर कर सकते हैं।
बालों को हल्का से गीला करें और इस शैंपू को जड़ से सिरों तक अप्लाई करने के बाद कम से कम दो से तीन मिनट रखें और फिर मसाज करके बालों को साफ कर लें।