हवा शुद्ध करने वाले पौधे (सौ.सोशल मीडिया)
Pollution Free Plants: देश की राजधानी इन दिनों वायु प्रदूषण के बढ़ते बुरे प्रभाव के असर से प्रभावित है जहां पर खराब होती आबोहवा की चपेट में आने से बड़ी बीमारियां भी फैल रही है। दिवाली का त्योहार भी आने वाला है इसके बाद राजधानी का हाल और भी बुरा हो जाएगा। इस खराब प्रदूषण के माहौल से बचने के लिए लोग मास्क का सहारा ले रहे है तो बचाव के तरीके भी अपना रहे है। इस दौरान आज हम आपको अच्छी बात बताने जा रहे है कि, अगर आप प्रदूषण का खराब असर कम करना चाहते है तो, इस तरह के खास पौधे घर के अंदर या बाहर लगा गमले में लगा सकते है। इन खास तरह के पौधे से प्रदूषित हवा शुद्ध होने लगती है।
वैसे तो प्रदूषण और क्लामेट बदलाव का कारण वृक्षों की कटाई है जिससे हवा में शुद्धता के बजाय अशुद्दता बढ़ गई है। यहां पर हवा को शुद्ध करने के लिए आप एयर प्यूरीफायर पौधों में से एक एलोवेरा, स्पाइडर प्लांट, स्नेक प्लांट, चाइनीज एवरग्रीन, ऐरेका पाम, मनी प्लांट, गरबेरा डेजी, गुलदाउदी, पीस लिली और रबर प्लांट को शामिल कर सकते है। इन पौधों को खरीदने में ज्यादा पैसा भी चुकाना नहीं पड़ेगा और हवा अच्छी मिल जाएगी।
यहां पर इन सभी एयर प्यूरी फायर पौधों की बात की जाए तो, इसकी खासियत काफी है जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे।
1- अगर आप घर में एलोवेरा का पौधा लगाते है तो, घर की हवा को शुद्ध करने का काम करता है और स्किन और बालों के लिए भी काफी अच्छा है।
2- इसके अलावा आप मनी प्लांट का पौधा लगा सकते है। घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है और इस पौधे को लगाने से आप ताजी हवा में सांस ले सकते हैं, जिससे आप स्वस्थ रहेंगे।
3- प्रदूषित हवा को स्वस्थ करने में स्नैक प्लांट भी खास होता है जो हवा को शुद्ध करने का काम करता है। इस पौधे को आप घर में कहीं भी लगा सकते हैं. स्नेक प्लांट को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है. इसमें पानी भी कम मात्रा में ही दिया जाता है।
4- तुलसी का पौधे में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं इसे भी आप घर में लगा सकते है।
5-बोस्टोन फर्न यह पौधा घर के अंदर प्रदूषित हवा को दूर करता है लेकिन इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। इसके लिए आप इसे पानी ज्यादा मात्रा में दें, ताकि पौधे की नमी बनी रहे।
6-इसी तरह पीस लिली और रबर प्लांट पौधे भी हवा को शुद्ध करने का काम करते है।
अगर आप इन पौधो को खरीदने जाएगें तो सभी पौधों की कीमत मात्र 100 रुपए से शुरू है। यह निर्भर करता है कि आप कितना लंबा पौधा अपने घर में लगाना चाहते हैं. अगर आप पौधे की लंबाई ज्यादा चाहते हैं, तो उसके लिए आपको 200 से 300 रुपए तक खर्च करने होंगे. अगर छोटा पौधा चाहिए तो वह मात्र 100 रुपए में ही मिल जाएगा।