बी सुदर्शन, बीरेंद्र सिंह, सीपी राधाकृष्णन (फोटो- नवभारत डिजाइन)
Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर लुटियंस दिल्ली में गहमा-गहमी का महौल है। कांग्रेस-सपा सहित विपक्षी दल कनेक्शन का यूज कर ‘INDIA’ गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी के लिए फिल्डिंग सेट कर रहे हैं। वहीं भजापा के पास नंबर पूरे हैं तो उन्हें मेहनत की जरूरत नहीं है, हालांकि NDA के सहयोगी दलों को जरूर एकजुट रखना होगा। ऐसा करने में भाजपा माहिर है। इसके बावजूद माथे पर पसीना है। क्योंकि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस व टीएमसी सहित इंडिया गठबंधन के सभी बड़े दल इस चुनाव में उलटफेर करने के लिए जान झोंक रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव को भाजपा एकतरफा लड़ाई मानकर चल रही थी, लेकिन अब वे अपने सांसदों को बुलाकर लंबी बातचीत कर रहे हैं।
सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा, “भाजपा जिस लड़ाई को एकतरफा मान रही थी, अब उसे पसीना आ रहा है। कहीं न कहीं वे डरे हुए हैं, इसलिए वे अपने सांसदों को 6 घंटे तक बुलाकर उनसे व्यक्तिगत बातचीत कर रहे हैं। उन्हें एहसास हो गया है कि यह लड़ाई उतनी आसान नहीं है, जितना उन्होंने सोचा था।” उन्होंने आगे कहा कि उनके उम्मीदवार की पृष्ठभूमि आरएसएस की है, जबकि NDA के कई सहयोगी धर्मनिरपेक्ष वोटों से जीते हैं। ऐसे में वे अब इस दुविधा में हैं कि अपने मतदाताओं को क्या जवाब दें। ऐसी परिस्थिति में बहुत सारे एनडीए के साथी जो सरकार के साथ हैं, वह उपराष्ट्रपति चुनाव में ‘INDIA’ के उम्मीदवार को वोट देंगे।
वीरेंद्र सिंह ने ‘INDIA’ के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा प्रत्याशी कानून का जानकार है और वह किसी दल से जुड़ा नहीं है। वह एक न्यायाधीश रहे हैं और उन्होंने उम्र भर सिर्फ न्याय देने का काम किया है। सबको यही उम्मीद है कि जब वे कुर्सी पर बैठेंगे तो सदन और देश में अराजकता की स्थिति को खत्म करने का काम किया जाएगा। हम सबको उम्मीद है कि सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करेंगे।”
वहीं भारत की विदेश नीति को लेकर सपा सासंद ने पीएम मोदी की आलोचना की। साथ ही पंजाब में बाढ़ की स्थिति पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अफसोस है कि पीएम मोदी ने 12 दिन बाद भी पंजाब का नाम नहीं लिया। लाखों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई। लाखों किसान बेघर हो गए, लेकिन प्रधानमंत्री की जुबान पर पंजब का नाम नहीं आया। वे केवल चीन और अमेरिका में व्यस्त हैं। अमेरिका मुस्कुराया तो पीएम मोदी का चेहरा खिल गया। क्या वे अमेरिका को भगवान मानने लगे हैं?
ये भी पढ़ें-लाल किले से गायब हुआ करोड़ों का कलश हापुड़ से बरामद, हिरासत में आरोपी बोला एक नहीं 3 चुराये
इसके अलावा कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मलेशिया दौरे के सवाल पर सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जरूर उनका कोई निजी मामला होगा। ह न तो उनके निजी सहायक हैं और न ही जनसंपर्क अधिकारी, जो उनकी यात्रा की पूरी जानकारी रखें। हालांकि वीरेंद्र सिंह ने यह जरूर कहा कि राहुल गांधी की गैरमौजूदगी में ऐसे कई नेता हैं, जो इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कर सकते हैं। वीरेंद्र सिंह का सीधा इशारा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की तरफ था। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।