प्यूरीफाइर पौधे (सौ. सोशल मीडिया)
Air Purifier Plants: दिवाली के बाद से राजधानी दिल्ली के हाल बेहाल होते जा रहे है जहां पर शहर की हवा जहरीली हो गई है। इस हवा में हर किसी के लिए सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। सर्दी की शुरुआत से पहले दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब हो जाता है इस दौरान हवा को साफ करने के लिए हम कुछ खास पौधे के बारे में जानकारी दे रहे है जो हवा को साफ करने में मदद करती है।
यहां पर दिल्ली में फैले वायु प्रदूषण के खराब स्तर के अलावा अन्य जगहों में जहरीले पन को दूर करने के लिए सबसे अच्छे विकल्प एयर प्यूरिफायर प्लांट होते है। आप घर में या आसपास कुछ खास पौधों को लगा सकते हैं, जो हवा को शुद्ध बनाने में मदद कर सकते हैं। इसे लेकर अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी नासा ने भी रिसर्च में इस बात का दावा किया है कुछ पौधे खराब हवा या पदार्थ को अब्सॉर्ब कर साफ सफाई करते है।
स्नेक प्लांट
सबसे पहले हम बात करें तो, सांप का पौधा यानि स्नैक प्लांट घर में लगा सकते हैं इस पौधे को अपने घर में लगाने से हानिकारक कणों को फिल्टर करने में मदद मिलती है। इसके अलावा यह पौधा प्लांटकार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करने की क्षमता रखता है। इस पौधे से ऑक्सीसन का लेवल सही होता है।
स्पाइडर प्लांट
सांप के बाद अब मकड़ी का पौधा यानि स्पाइडर प्लांट को भी आप घर में लगा सकते है। यहां पर स्पाइडर प्लांट हवा में मौजूद टॉक्सिंस का अवशोषण कर सकता है इसे रिबन प्लांट या एयर प्लांट के नाम से भी जाना जाता है. इसे आप बेडरूम या लिविंग रूम में आसानी से लगाकर रख सकते हैं। इससे ऑक्सीजन का लेवल बढ़ता है।
बैंबू पाम
वायू प्रदूषण का लेवल कम करने के लिए आप घर में बैंबू पाम को रख सकते हैं। यहां पर प्रदूषित हवा के स्तर को रोकने के लिए ये पौधा यह हवा में मौजूद बेंजीन, फॉर्मेल्डिहाइड, ट्राई क्लोरो एथिलीन, ज़ाइलीन और टोल्यूनि जैसे खतरनाक कणों को फिल्टर करने का काम करता है।
एलोवेरा का पौधा
यहां एलोवेरा के पौधा भी वायु प्रदूषण को लेवल कम करने के लिए अच्छा है। इस पौधे को लगाने से हवा शुद्ध होती है। इसे घर के आंगन में लगाने से यह घर की हवा को शुद्ध करने में मदद करता है. एलोवेराबेंजीन और फॉर्मेल्डिहाइड जैसे हानिकारक कणों को फिल्टर करने में मदद करता है।