पेरेन्ट्स टिप्स(सौ.सोशल मीडिया)
पेरेंट्स बनना किसी चुनौती से कम नहीं है। पहली बार स्कूल जा रहा बच्चा माता-पिता और बच्चे दोनों के लिए एक बड़ा मील का पत्थर जैसा होता है। यह हर माता-पिता के लिए बेहद खास पल होता है। पहली बार स्कूल जा रहे बच्चों में एक डर भी होता है।
पहली बार स्कूल गए बच्चे माता-पिता, घर परिवार से दूर रहते हैं और साथ ही नए माहौल, नए लोगों के साथ ढलने में उन्हें काफी परेशानी भी होती है। ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि बच्चों को कुछ चीजें पहले से सिखाई जाए। यहां हम 5 ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर पेरेंट्स को अपने बच्चों को जरूर सिखानी चाहिए। आइए जानते है इन बातों के बारे में।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, हर पेरेन्ट्स को अपने बच्चे को ये जरूरी बातें जरूर सिखानी चाहिए अपने से बड़ों का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि, बच्चे पहली बार किसी दूसरी जगह जाने से घबरा जाते हैं। वहां नए नए चेहरे देखकर उन्हें कुछ समझ नहीं आता है। उन्हें वह जगह किसी जेल से कम नहीं लगती है।
आपको बता दें, स्कूल जाने से पहले बच्चे को ये भी बताएं कि क्लासरूम में कुछ नियम होते हैं, जैसे शोर न करना, ध्यान से सुनना और टीचर की बात मानना। ये छोटी-छोटी बातें उन्हें स्कूल के माहौल में ढलने में मदद करेंगी।
यह भी पढ़ें-पथरी की तोड़ ही नहीं, हेल्थ के इन मामलों के लिए भी बेहतरीन है बालम खीरा खाया है कभी आपने ये वाला खीरा
अगर कोई अजनबी उन्हें छूने की कोशिश करे या कुछ ऐसा करने को कहे जो उन्हें असुविधाजनक लगे, तो बच्चे को “नहीं” कहना सिखाएं। साथ ही, उसे ये भी बताएं कि ऐसे में उसे तुरंत टीचर या किसी बड़े को बताना चाहिए।
स्कूल में बच्चे दूसरे बच्चों के साथ मिलकर खेलते हैं और चीज़ें शेयर करते हैं। उन्हें सिखाएं कि खिलौने और बाकी चीजें दूसरों के साथ कैसे शेयर करनी हैं और अपनी बारी का इंतज़ार कैसे करना है।
बच्चे को सिखाएं कि टॉयलेट जाने पर उन्हें क्या करना है, कैसे फ्लश करना और हाथ धोना। ये उन्हें स्कूल में स्वतंत्र रहने में मदद करेगा।