सीता नवमी 2024 (सोशल मीडिया)
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: त्याग और समर्पण की देवी माता सीता को समर्पित ‘सीता नवमी’ (Sita Navami 2024) आज 16 मई, गुरुवार को है।सनातन धर्म में वैशाख महीने का विशेष महत्व है। जहां यह महीना जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। वही यह महीना जनक पुत्री माता सीता को भी समर्पित है।
जानिए आज सीता नवमी पर क्या करें उपाय
1- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सीता नवमी के दिन मां जानकी और प्रभु श्रीराम की उपासना करने से जातक की सभी समस्याएं दूर हो सकती है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में इस दिन कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं। जिसे करने से जातकों को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है। ऐसे में आइए जानें इन उपाय के बारे में –
2-ज्योतिषाचार्य के अनुसार, सीता नवमी के दिन प्रभु श्री राम मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा का सिंदूर माता सीता के चरणों में चढ़ाने से साधकों को विशेष कृपा की प्राप्ति हो सकती है। यह उपाय सुबह, दोपहर और शाम के समय करने से विशेष लाभ हो सकता है। साथ ही व्यक्ति के जीवन में आने वाली समस्याएं दूर हो सकती है।
3-अगर आपके नौकरी में किसी प्रकार की कोई बाधा आ रही है, तो सीता नवमी के दिन माता सीता को लाल रंग का वस्त्र, सिंदूर, और कपूर अर्पित करें। भगवान राम को पीले रंग का वस्त्र, फल और मिठाई अर्पित करें।
4-सीता नवमी के दिन धन और सुख-समृद्धि के लिए घर पर या फिर श्री राम मंदिर में केसरिया रंग का झंडा लगाएं। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम और माता सीता को पीले रंग के वस्त्र अर्पित करने से लाभ हो सकता है। ऐसा करने से माता सीता और श्रीराम प्रसन्न होंगे और जातक के जीवन में कभी किसी तरह की परेशानी नहीं आती है।
5-ज्योतिषियों के अनुसार,सीता नवमी के दिन माता सीता को चावल और मखाने की खीर का भोग लगाएं। मान्यताओं के अनुसार माता सीता को लक्ष्मी का अवतार माना जाता है। मां लक्ष्मी को खीर बेहद प्रिय होती है। इस खीर का भोग लगाने के बाद इसे प्रसाद के रूप में कन्याओं के बीच में बांट दें। इस उपाय को करने से आपके घर में बरकत आती है और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।