पौधों को पानी देती महिला (सौ. फ्रीपिक)
Home Fragrance Ideas: अक्सर हम घर की बदबू दूर करने के लिए खुशबूदार स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनमें मौजूद हानिकारक केमिकल्स सांस के जरिए हमारे शरीर में जाकर गंभीर बीमारियां पैदा कर सकते हैं। आयुर्वेद और स्वास्थ्य विशेषज्ञ अब प्राकृतिक एयर फ्रेशनर्स की सलाह दे रहे हैं जो पूरी तरह सुरक्षित और बेहद असरदार हैं।
हर कोई चाहता है कि उसका घर हमेशा फूलों की तरह महकता रहे लेकिन इसके लिए इस्तेमाल होने वाले एयरोसोल स्प्रे और प्लग-इन फ्रेशनर्स असल में खतरनाक रसायनों का मिश्रण होते हैं। हालिया शोधों के अनुसार इनमें मौजूद थैलेट्स और अन्य वोलाटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड्स हवा को शुद्ध करने के बजाय उसे दूषित कर देते हैं। ऐसे में आप अपनी रसोई और बगीचे में मौजूद कुछ चीजों से घर को प्राकृतिक रूप से महका सकते हैं।
कॉफी की खुशबू न सिर्फ मूड को फ्रेश करती है बल्कि यह बदबू को सोखने में भी माहिर है। एक छोटे बाउल में कॉफी बीन्स भरकर उसे ड्राइंग रूम या किचन के कोने में रखें। यह हवा में मौजूद दुर्गंध को खत्म कर एक सोंधी खुशबू फैला देगी।
यह घर को महकाने का सबसे पुराना और असरदार तरीका है। एक बर्तन में पानी उबालें और उसमें दालचीनी के कुछ टुकड़े और संतरे के छिलके डाल दें। इसकी भाप पूरे घर में फैलकर एक रिफ्रेशिंग अहसास देगी। यह किचन और बाथरूम की सीलन भरी बदबू को दूर करने के लिए बेस्ट है।
यह भी पढ़ें:- 30 की उम्र के बाद भी नहीं झड़ेंगे एक भी बाल! बस डेली रूटीन में शामिल कर लें ये 5 आदतें
भारतीय परंपरा में कपूर का विशेष महत्व है। एक मिट्टी के दीये में कपूर और 2-3 लौंग जलाकर पूरे घर में घुमाएं। यह न केवल गंध को दूर करता है बल्कि हवा में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया और कीटाणुओं को भी खत्म करने में मदद करता है।
फ्रिज या जूतों की रैक से आने वाली बदबू के लिए नींबू का टुकड़ा और थोड़ा बेकिंग सोडा एक छोटे कंटेनर में भरकर रखें। यह नेचुरल एब्जॉर्बर की तरह काम करता है और हवा को पूरी तरह न्यूट्रलाइज कर देता है।
चमेली, रजनीगंधा या लैवेंडर जैसे इनडोर प्लांट्स लगाकर आप बिना किसी मेहनत के घर को 24 घंटे महकता हुआ रख सकते हैं। ये पौधे हवा को फिल्टर भी करते हैं और ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ाते हैं।
केमिकल वाले एयर फ्रेशनर सिर्फ बदबू को मास्क करते हैं जबकि प्राकृतिक तरीके उसे जड़ से खत्म करते हैं। आज ही इन सुरक्षित विकल्पों को चुनें और अपने परिवार को जहरीली हवा से बचाएं।