सर्दियों में फटी एड़ियों के लिए बनाएं फुट मास्क (सौ. डिजाइन फोटो)
Cracked Heels Home Remedies: सर्दियों के मौसम में ठंडे तापमान की वजह से त्वचा पर इसका असर नजर आने लगता है। चेहरे पर रिंकल्स तो नजर आते ही है वहीं पर पैरों की एड़ियां भी ठंड के प्रकोप में फटने लगती है। एड़ी फटने से पैरों की सुंदरता बिगड़ जाती है और फटी त्वचा को मोजे में छिपाना पड़ता है। फटी एड़ियों के लिए कई क्रीम या फिर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते है लेकिन कोई असर नजर नहीं आता है। सर्दी के मौसम में हम पानी भी कम ही पीते है इसका असर भी त्वचा पर पड़ता है।
अगर पानी का स्तर शरीर में कम हो जाए तो एड़ी फटने लगती है। आज हम आपको कुछ चीजों की मदद से फुट मास्क बनाने के बारे में बता रहे है जो एड़ी को मुलायम बनाते है।
आप सर्दियों में फटी एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए घर पर घी का फुट मास्क बना सकते है। घी, एक अच्छा नेचुरल मॉइश्चराइजर है। इसकी मदद से आप मास्क बनाकर पैरों और एड़ियों में लगा सकते है। अगर नियमित एक-दो हफ्ते लगाते है तो पहले की तरह आपके पैर मुलायम लगते है।
1 बड़ा चम्मच देसी घी
1 विटामिन-ई कैप्सूल
आप घर में इस विधि से फुट मास्क बनाती है तो इसे लगाने के तरीके भी जान लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें- सर्दी के मौसम में हीटर-ब्लोअर का नहीं बढ़ेगा बिल, इन 5 उपायों से रखें कमरा नेचुरली गर्म
1- घी वाले मास्क में मौजूद घी का फायदा पैरों की एड़ियों को मिल जाता है। जो त्वचा की गहराई तक जाकर मॉइश्चर लॉक करता है, जिससे त्वचा मुलायम और हाइड्रेटेड रहती है।
2-इसमें शामिल विटामिन-ई का फायदा त्वचा को मिलता है। यह नई कोशिकाओं को बनने में मदद करती है। इस वजह स फटी एड़ियां सही रहती है।
3- अगर हम इस फुट मास्क को रात में लगाकर मालिश करते है तो ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है स्किन आपकी रिपेयर होती है।
4-नियमित इस्तेमाल से एड़ियों का काला और रूखा हिस्सा हल्का पड़ जाता है। यह प्राकृतिक चमक लौटा देते है।