-सीमा कुमारी
ये तो सभी जानते हैं कि घर, अलमारी, तिजोरी, लॉकर जैसी चीजों को सुरक्षित रखने के लिए लोग चाबियों का इस्तेमाल करते है। अधिकतर, लोग घर में चाबियां ऐसी ही जगह पर रखते है, जहां पर यह आसानी से उपलब्ध हो जाएं। लेकिन, वास्तु- शास्त्र के अनुसार, कई जगहों पर चाबियां रखना अशुभ माना जाता है। आइए जानें किन जगहों पर चाबियां रखना अशुभ माना जाता है।
वास्तु-शास्त्र के अनुसार, चाबियां किचन में भी नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि, मान्यताओं के अनुसार, घर में मौजूद व्यक्तियों की तरक्की और स्वास्थ्य किचन से ही जुड़ा होता है। इसलिए भूलकर भी इन जगहों पर चाबी नहीं रखनी चाहिए।
कहा जाता है कि ड्राइंग रूम में भूलकर भी चाबियां नहीं रखनी चाहिए। माना जाता है कि, यहां पर चाबियां रखने से बाहर से आने वाले लोगों की नजर इन पर पड़ती है जो शुभ संकेत नहीं है। इसलिए ड्राइंग रूम में चाबियां कभी भी नहीं रखनी चाहिए।
यदि कोई चाबी बेकार है या किसी भी काम की नहीं है, तो उसे भी अपने घर में न रखें। मान्यताओं के अनुसार, ऐसी चाबियां पैसे का नुकसान कर सकती हैं। इसलिए यदि आपने जंग लगी हुई चाबियां घर में रखी है, तो उन्हें तुरंत फेंक दें।
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में भी चाबियां नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि पूजा के कमरे को घर का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। चाबियां व्यक्ति गंदे हाथों से भी उठा लेते हैं, जिससे घर में नेगेटिव एनर्जी फैल सकती है। इसलिए पूजा घर में चाबियां रखने से भी बचना चाहिए।
चाबी पश्चिम दिशा या फिर लॉबी में रखना शुभ माना जाता है। माना जाता है कि इससे आपको जीवन में अच्छा लाभ मिलेगा। यदि आपने चाबियां लकड़ी के स्टैंड में रखी हैं, तो इन्हें घर के उत्तर या फिर पूर्व कोने में रख सकते हैं।