चेहरे के लिए अदरक के फायदे (सौ.सोशल मीडिया)
Ginger in Summer: गर्मियों का मौसम चल रहा है वहीं पर इस मौसम में बढ़ते तापमान का असर सेहत और चेहरे पर देखने के लिए मिलता है। गर्मी और धूप की चपेट में आने से चेहरे पर जलन और लालिमा की शिकायत रहती है इसके लिए बचाव रखना काफी जरूरी होता है। वैसे तो चेहरे को सही रखने के लिए हम कई महंगे प्रॉडक्ट्स और स्किन केयर का ख्याल रखते है लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स भी देखने के लिए मिलते है।
अगर आप नेचुरली अपनी स्किन को हेल्दी रखना चाहते है तो घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकते है। यहां पर अदरक के फायदों के बारे में जानकारी दे रहे है इसका प्रयोग वैसे तो चाय में किया जाता है लेकिन अगर स्किन की बात आती है तो अदरक, चेहरे की नेचुरली केयर करता है। जानिए अदरक का सेवन करने से सेहत को कैसे फायदा मिलता है…
आपको बताते चलें कि, गर्मियों में अदरक के कई फायदे होते है इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के साथ ही स्किन को हर दम चमकदार और खूबसूरत बनाती है। सर्दियों में वैसे यह कई बीमारियों का तोड़ है लेकिन गर्मियों में भी इसके फायदे मिलते है।
आपको बताते चलें कि, अदरक का सेवन करने से स्किन को कई तरह के फायदे मिलते है जो इस प्रकार है…
1- बढ़ती उम्र के साथ त्वचा का अच्छी तरह ख्याल रखना जरूरी होता है इसके लिए अदरक में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते है जो त्वचा को बूढ़ा होने से बचाती है। दरअसल अदरक में फ्री रेडिकल्स से लड़ने की क्षमता होती है जो झुर्रियों और दाग-धब्बों को बढ़ने नहीं देता। इसके अलावा अदरक में एक खास प्रकार का तत्व जिंजरोल पाया जाता है जो कोलेजन को बढ़ावा देने का काम करता है।
2- अदरक में एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो त्वचा पर होने वाले पिंपल्स और काले धब्बों से छुटकारा दिलाते है। यहां पर आप अदरक का पेस्ट चेहरे पर लगा सकते है।
3- चेहरे की सूजन को भी कम करने के लिए अदरक के फायदे होते है। अदरक के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करने में मदद करते हैं। यहां पर आप रोजाना सीमित मात्रा में अदरक का सेवन करते है तो चेहरे को इससे फायदा मिलता है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
4-अदरक से नेचुरली निखार पाने के लिए इसका नियमित प्रयोग या सेवन जरूर करें। इसमें विटामिन सी और जिंक तत्व पाए जाते है जो चेहरे की रंगत निखारते है। आप कील- मुंहासों की समस्या से ज्यादा परेशान नहीं होते है।
नोट- वैसे अदरक की तासीर गर्म होती है इसलिए आप कम ही ग्राम में इसका सेवन करें नहीं तो आपके पाचन तंत्र पर इसका असर देखने के लिए मिल सकता है।