-सीमा कुमारी
ये तो सभी जानते हैं कि दाल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। लेकिन, रोज-रोज एक ही तरह की दाल खाने से अगर आप बोर हो गए हैं, तो ट्राई करें राजस्थान की ‘स्पेशल नागौरी दाल तड़का’। आप इस दाल के साथ रोटी, पराठे या फिर चावल सर्व कर सकते हैं। तो आइए जानें इसकी रेसिपी-