
हिंदू नववर्ष 2024 (सोशल मीडिया)
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: जैसा कि, चैत्र नवरात्रि 2024 (Chaitra Navratri 2024) की शुरुआत 9 अप्रैल से होने वाली है वहीं पर इस दिन से ही हिंदू नववर्ष (Hindu New Year 2024) का आरंभ चैत्र प्रतिपदा से होने वाला है। इस दिन को हिंदू धर्म (Hindu Religion) में नए साल के शुरु होने का खास दिन माना जाता है। कई लोग 1 जनवरी से नए साल के आगमन को समझते है लेकिन हिंदू धर्म में नया साल चैत्र के महीने से शुरु होता है।
जानिए हिंदी कैलेंडर क्या है कहता
यहां पर हिंदी कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत मानी जाती है इसमें हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र प्रतिपदा से मानी जाती है. साल 2024 की शुरुआत विक्रम संवत 2081, 09 अप्रैल मंगलवार के दिन से हो रही है। इस दिन से हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार आदि शक्ति के नौ रूपों की पूजा करने का विधान है। इस दिन पूजा का विधि और विधान अलग होता है जिसे हिंदू धर्म में नव संवत्सर के नाम से जाना जाता है। इस दिन सबसे पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है और फिर सभी देवी-देवताओं का पूजन होता है. फिर कलश स्थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत की जाती है।
हिंदू नववर्ष का महत्व
चैत्र मासि जगत ब्रह्मा संसर्ज प्रथमेऽहनि,
शुक्ल पक्षे समग्रेतु तदा सूर्योदय सति।।
ब्रह्मांण पुराण के इस श्लोक के अनुसार, भगवान विष्णु (vishnu) ने सृष्टि की रचना का कार्य ब्रह्मा जी को सौंपा था. मान्यताओं के अनुसार ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना की थी, उस दिन चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि थी. साथ ही इसी तिथि पर धार्मिक कार्य करने का भी विशेष महत्व है. क्योंकि इसी तिथि से चैत्र नवरात्र की भी शुरुआत होती है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर आदि शक्ति प्रकट हुई थी.
हिंदी महीनों के नाम
चैत्र
वैशाख
ज्येष्ठ
आषाढ़
श्रावण
भाद्रपद
अश्विन
कार्तिक
मार्गशीर्ष
पौष
माघ
फाल्गुन
जनवरी से कितना अलग है ये नववर्ष
हर कोई ग्रेजी कैलेंडर और पश्चिमी मान्यताओं के अनुसार, नए साल की शुरुआत 1 जनवरी से ही मानते है जो 12 महीनों की दिसंबर के साथ खत्म होती है लेकिन ऐसा हिंदू धर्म में चैत्र प्रतिपदा से नए साल का आरंभ माना जाता है। इस तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना गया है।






