ग्लिसरीन को त्वचा पर लगाने के फायदे (सौ.सोशल मीडिया)
Glycerin Benefits For Skin in Winter: सर्दियों का सीजन चल रहा है इस सीजन में सेहत के साथ ही त्वचा का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी होता है। इस मौसम में स्किन रूखी -सूखी हो जाती है इसके लिए स्किन का समय-समय पर ख्याल रखना जरूरी होता है। गुलाब-जल के साथ ग्लिसरीन लगाने से त्वचा को फायदा पहुंचता है। सर्दियों में ग्लिसरीन को लगाने से कई परेशानियों से छुटकारा मिलता है। ग्लिसरीन, त्वचा के लिए वह औषधि है जो त्वचा को रंगत और हेल्दी बनाती है। त्वचा पर ग्लिसरीन को लगाने से त्वचा पर नमी आती है तो वहीं पर मुलायम, ग्लोइंग और हेल्दी नजर आती है। अक्सर सर्दियों के मौसम में स्किन का रंग डल हो जाता है लेकिन ग्लिसरीन के उपयोग से त्वचा को फायदे मिलते है।
अगर सर्दियों में ग्लिसरीन को नियमित रूप से समय-समय पर लगाते है तो फायदे मिलते है।
1- स्किन को हेल्दी बनाने के लिए यह ग्लिसरीन एक नेचुरल मॉइस्चराइजर का काम करता है। यह स्किन पर मॉइस्चर लेकर आता है और रूखापन हटाता है। अगर आप सर्दियों में स्किन पर होने वाली खुजली या रूखेपन से परेशान है तो ग्लिसरीन को जरूर लगाएं।
2- सर्दियों में टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए ग्लिसरीन का उपयोग फायदेमंद माना जाता है। ग्लिसरीन स्किन टैन को दूर कर रोमछिद्रों को बंद नहीं होने देता है। ये आपकी त्वचा को निखारने का काम करता है। ग्लिसरीन को अगर आप रोजाना लगाते है तो, एक्सफोलिएशन के साथ स्किन टोन निखरती है। इसे लगाने से चेहरे पर बनें ब्लैक स्पॉट्स, पिगमेंटेशन भी दूर होते हैं। स्किन हाइड्रेटेड नजर आती है।
3-इस त्वचा की औषधि ग्लिसरीन में एंटी-एजिंग गुण होते है जो बेजान त्वचा को नई जान डालने का काम करते है। अगर आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल रोजाना नहीं करते है तो, झुर्रियां और फाइन लाइन्स जल्दी नहीं आएंगे। यहां पर आपकी स्किन लंबे समय तक साफ और जवां नजर आती है।
4-ग्लिसरीन स्किन को टोन करने में मदद करती है. ये ढीली-ढाली स्किन को टाइट करती है. अगर आपकी स्किन पर पिंपल्स के निशान हैं तो इसे लगाने से नजर नहीं आते है।
ये भी पढ़ें- सर्दियों में बढ़ते हार्ट अटैक के खतरे के बीच कैसे रखें दिल को सुरक्षित? यहां जानें असरदार टिप्स
5-ग्लिसरीन को लगाने से रूखी त्वचा मुलायम बनती है। ये स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ मुलायम और चमकदार बनाती है। इसके रोजाना इस्तेमाल से आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी और सॉफ्ट भी बनी रहेगी।