
चॉकलेट डे(सौ.सोशल मीडिया)
Valentines Week 2025: प्यार और खुशी का प्रतीक चॉकलेट डे हर साल वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को को मनाया जाता है। इस दिन कपल्स और लव बर्ड्स एक-दूसरे को उनकी पसंदीदा चॉकलेट देकर प्यार का इजहार करते है। यह दिन सिर्फ चॉकलेट देने का नहीं है बल्कि अपने रिश्तों में मिठास घोलने का भी दिन होता है। चॉकलेट को हमेशा से प्यार का प्रतीक माना जाता है।
हर कोई अपने पार्टनर के लिए अलग-अलग फ्लेवर की चॉकलेट्स खरीदकर प्यार जताने की तैयारी करता है। लेकिन, क्या सिर्फ चॉकलेट देना ही काफी है। नहीं, अगर आप अपने रिश्ते को और खास और यादगार बनाना चाहते हैं, तो चॉकलेट के साथ कुछ एक्स्ट्रा गिफ्ट देना भी जरूरी है। आइए जानते हैं इस बारे में-
ज्वेलरी
अगर आप चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को कुछ कीमती और हमेशा याद रहने वाला गिफ्ट देना चाहते हैं, तो ज्वेलरी से बेहतर कुछ नहीं। गर्लफ्रेंड या वाइफ के लिए आप दिल के शेप वाला पेंडेंट, कस्टमाइज्ड नाम वाला ब्रेसलेट, डेलिकेट ईयररिंग्स, चूड़ा या बेंगल्स दे सकते हैं। वहीं, बॉयफ्रेंड या हसबैंड के लिए को आप स्टाइलिश वॉच, नाम वाला ब्रेसलेट। कफ लिंक और चेन या रिंग दे सकती हैं।
परफ्यूम
चॉकलेट डे पर आप अपने पार्टनर को परफ्यूम भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। परफ्यूम एक ऐसा गिफ्ट है, जिसे हर कोई पसंद करता हैं। अगर, आप अपने पार्टनर को एक क्लासिक, लॉन्ग-लास्टिंग और रोमांटिक गिफ्ट देना चाहते हैं, तो उनकी पसंद का एक परफ्यूम खरीदें।
लव प्लांट्स
आप अपने पार्टनर को कोई प्लांट भी गिफ्ट कर सकते हैं। एक मिनी प्लांट जैसे लकी बैम्बू, मनी प्लांट, या सक्युलेंट आपके रिश्ते की तरह हमेशा बढ़ता रहेगा और ताजगी लाएगा। ये इको-फ्रेंडली और लॉन्ग-लास्टिंग गिफ्ट है, जो आपके प्यार का खूबसूरत प्रतीक हो सकता है।
कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स
चॉकलेट डे पर अगर आप अपने पार्टनर को खास महसूस कराना चाहते हैं, तो कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। इसके लिए आप कस्टमाइज्ड चॉकलेट बॉक्स, नाम या फोटो वाला मग, कस्टमाइज्ड कुशन, पर्सनलाइज्ड फोटो फ्रेम या स्क्रैपबुक जैसी चीजें दे सकते हैं।
हैंडमेड गिफ्ट्स
अगर आप अपने प्यार को एक्सप्रेस करने के लिए कुछ स्पेशल और हार्टफेल्ट देना चाहते हैं, तो हैंडमेड गिफ्ट्स एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। कुछ हैंडमेड गिफ्ट्स जो आप खुद बना सकते हैं।
वैलेंटाइन डे की खबरें जानने के लिए क्लिक करें –
जैसे लव नोट्स की बॉटल जिसमें छोटे-छोटे लव नोट्स लिखकर उन्हें एक जार में डालें। खुद से बनाया हुआ ग्रीटिंग कार्ड, हैंडमेड स्क्रैपबुक जिसमें आप दोनों की यादें हों। या एक वीडियो मैसेज जिसमें आपकी फीलिंग्स रिकॉर्ड हों।






