होली पर बनाएं हेल्दी ड्रिंक्स (सौ.सोशल मीडिया)
Holi Healthy Drinks: होली का त्योहार सबसे बेहतरीन और बड़े त्योहार में से एक होता है इस मौके पर हर कोई रंगों का उत्सव मनाने के साथ खानपान भी मजेदार रखते है। होली के मौके पर घरों में स्वादिष्ट पकवान बनते है तो वहीं पर ड्रिंक्स की महक माहौल को और भी खुशनुमा बना देती है। अगर आप होली के मजे के दुगुना करना चाहते है तो, पार्टी के दौरान घर पर दुनिायभर में फेमस और पारंपरिक ड्रिंक्स को बना सकते है। इसे बनाकर पीने से हर किसी मजा आ जाएगा यह सबसे खास एक्सपीरियंस हो सकता है। चलिए जानते हैं इन पारंपरिक ड्रिंक्स को बनाने की रेसिपी के बारे में…
आप यहां पर होली पार्टी के मौके पर खास तरह के ड्रिंक्स बना सकते है जो इस प्रकार है…
इसका नाम सुना होगा लेकिन शायद आपने इसे घर पर बनाने के लिए कभी ट्राई नहीं किया हो। इसे रेड वाइन और फ्रूट्स की मदद से तैयार किया जाता है। जो गर्मी के मौके पर पिया जाने वाला सबसे खास ड्रिंक है। अगर आप होली के मौके पर कुछ नया ट्राई करना चाहते है तो इसे बना सकते है।
इस ड्रिंक को भी अक्सर गर्मी के मौसम में ठंडे पेय के रूप में पिया जाता है खासतौर पर यह क्यूबा में बहुत पसंद की जाती है, जिसमें आप अल्कोहल मिला सकते हैं। अगर आप अल्कोहल से दूर बनाते है तो ऐसा ना करें इसकी जगह पर पुदीना, नींबू का रस, चीनी, सफेद रम और सोडा वाटर से तैयार किया जाता है।
होली की खबरें जानने के लिए क्लिक करें