
बाजरा चूरमा रेसिपी (सौ.सोशल मीडिया)
Milets Churma Recipe: सर्दियों में शरीर को गर्म रखने की आवश्यकता होती है। जहां पर सुपरफूड्स के तौर पर वैसे तो कई चीजें खाने के लिए है लेकिन बाजरे का जवाब नहीं। सेहत और स्वाद के नजरिए से बाजरे का सेवन करना हर कोई पसंद करते है। बाजरे की तासीर गर्म होती है और गुड़ के साथ मिलकर यह शरीर को अंदरूनी गर्माहट देता है। बाजरे की रोटी तो आपने खाई होगी लेकिन क्या आपने इसके चूरमा का स्वाद चखा है।
यह हेल्दी और मीठा चूरमा हर किसी की पसंद होता है और इसे आसान रेसिपी के साथ बनाया जा सकता है। राजस्थान और हरियाणा में यह डिश पारंपरिक रूप से बनाई जाती है। आज हम आपको कुछ सामग्रियों की मदद से यह डिश बनाने के तरीके के बारे में बता रहे है।
क्या चाहिए सामग्री
आप यहां पर बताई गई रेसिपी के अनुसार इस खास डिश को बना सकते है जो इस प्रकार है…
ये भी पढ़ें- कभी नहीं खाई होगी ऐसी डिश, गुलाबजामुन और रबड़ी से बनाएं टेस्टी गुलाब जामुन केक, जानिए आसान रेसिपी






