इफ्तारी में बनाएं मोहब्बत का शरबत (सौ.डिजाइन फोटो)
Ramzan Party Dish: इन दिनों रमजान का दौर चल रहा है इस दौरान इस्लाम धर्म के लोग रोजा के नियम करते है। इसके लिए सुबह सेहरी के समय कुछ खा लिया जाता है और दिनभर बना प्यास और भूख के रहना होता है। शाम के समय 6 बजे के बाद इफ्तारी की जाती है यानि दिनभर के उपवास को तोड़ा जाता है। रमजान के इस पाक महीने में अल्लाह से इबादत करना अच्छा होता है।
अगर आप सेहरी और इफ्तारी के समय कुछ हाइड्रेटिंग ड्रिंक पीने की सोच रहे है ताकि दिन भर हाईड्रेट रहे तो आज हम आपको मोहब्बत का शरबत बनाना बताएंगे जिसे आप मेन्यू में शामिल कर सकते है।
आप खास तरह की सामग्री औऱ आसान रेसिपी के साथ यह मोहब्बत का शरबत बना सकते है जो बेहद आसान है…
आपको चाहिए होगा दूध (फ्रिज में ठंडा कर लें), स्वादानुसार चीनी, रूहफ़्ज़ा, तरबूज के छोटे-छोटे कटे हुए पीस. इसके अलावा तरबूज थोड़ा सा तरबूज का जूस चाहिए होगा. गार्निश करने के लिए गुलाब की पंखुड़ियां.
यहां पर आसान तरीके से मोहब्बत का शरबत बना लेते है तो इसके खास फायदे भी होते है। दरअसल गर्मी के समय खासकर रोजे के दौरान मोहब्बत का शरबत पीने से शरीर आपका हाईड्रेट रखता है। इसके अलावा यह शरबत फ्रेशनेस देता है और साथ ही एनर्जी भी मिलती है। दूध कैल्शियम, विटामिन डी और प्रोटीन रिच होता है, जो हड्डियों और मसल्स को हेल्दी रखता है तो वहीं तरबूज में भी कई विटामिन-मिनरल पाए जाते हैं। इस शरबत का सेवन फायदेमंद होता है।