भेलपूरी बनाने की रेसिपी (सौ. सोशल मीडिया)
Street Food Recipes In Hindi: खाने के शौकीन हर वक्त कुछ ना कुछ नया खाने के लिए ट्राय करते रहते है। इसके लिए ट्रेंडी रेसिपीज हो या फिर स्ट्रीट फूड्स का स्वाद हर कोई खाने में लेना पसंद करते है। स्ट्रीट फूड्स पानीपूरी, भेलपूरी हर किसी की पसंद होती है जो थोड़े से में ही भूख को शांत कर देती है। स्ट्रीट की भेलपूरी खाना तो हर किसी को पसंद होता है इसे घर में बनाने की कोशिश करते है। अगर आपको रात या दिन में अचानक भूख लग जाए तो आप भेलपूरी का सेवन कर सकते है। मुरमुरे की मदद से भेलपूरी बनाना आसान होता है और इसे खाना हेल्दी माना जाता है। ये इंडियन स्ट्रीट फूड खाने में स्वादिष्ट, झटपट बनने वाली और लाइट सी चाट है।
घर पर कुछ सामग्रियों की मदद से भेलपूरी को बना सकते है जानिए कैसे
क्या चाहिए सामग्री:
ये भी पढ़ें- इस रेसिपी से घर में बनाएं आलू मेथी की स्वादिष्ट सब्जी, बच्चों से लेकर बड़ों को भी आएगा पसंद, जानें बनाने का तरीका
जानें भेलपूरी बनाने का तरीका