
वैलेंटाइन डे स्पेशल रोमांटिक शायरी(सौ.सोशल मीडिया)
Valentine Week 2025 Special Shayari:दुनियाभर में हर साल 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है, जो पूरे 7 दिनों तक चलता है। यह पूरा सप्ताह प्रेमियों के लिए एक बेहद खास होता है। इस दिन, लोग अपने पार्टनर को गुलाब के फूल, चॉकलेट्स, कई प्रकार के गिफ्ट देते है और साथ ही अपने दिलों की बात कहकर प्यार का इजहार करते हैं।
क्योंकि यह वीक अपने प्यार के इजाहर के लिए बेस्ट माना जाता है। वैसे तो मोहब्बत के इजाहर का कोई दिन नहीं होता है। लेकिन यह सप्ताह आपको हिम्मत देता है ताकि आप अपने दिल की बात बिना झिझक के कह डालें। अगर आप भी इस बार अपने दिल की बात पार्टनर तक पहुंचाना चाहते हैं तो इन बेहतरीन रोमांटिक संदेशों का सहारा ले सकते हैं।
*इश्क में बहुत सी राहें मुश्किल होती हैं
,वैलेंटाइन डे पर तेरे संग
हर कठिनाई आसान बनानी है।
*आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बायां करें हम आपको अपने इस दिल का हाल
तुम्हीं हो वो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
*तुमसे हमेशा प्यार करने की चाहत है इन आंखों में,
इसी खास दिन पर होता है इश्क का इकरार,
मेरे प्यारे, हैप्पी वेलेंटाइन डे तुम्हारे साथ प्यार.
Happy Valentine Day My Love
* वो प्यारी सी हंसी वो खिलखिलाना उसका चेहरा,
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना
जब देखूं मैं उसको, तो उसका इस कदर शरमाना,
जैसे कि मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना.
*करनी है खुदा से एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम्हारे जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले






