पैरेंटिंग टिप्स(सौ.सोशल मीडिया)
Parenting Tips: पेरेंट्स बनना दुनिया की सबसे बड़ी खुशी होती है। ये खुशी अपने साथ जिम्मेदारियां भी लाती है जो माता और पिता दोनों को ही मिलकर निभानी होती है। बच्चे के पालन-पोषण माता-पिता दोनों का योगदान होता है। मां के साथ ही पिता का भी अपने बच्चे से गहरा कनेक्शन होता हैं जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। आपको बता दें, बच्चों की परवरिश में बहुत ही छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना पड़ता है।
क्योंकि बच्चे का दिमाग आपके द्वारा की गई बातों और रिएक्शन को तुरंत कैप्चर करता है। इसलिए आपको माता-पिता के रूप में हर कदम बहुत सोच समझकर उठाना पड़ता है। आज हम यहां पर आपको कुछ ऐसी पेरेंटिंग गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बच्चे को आलसी बना देती हैं। आइए जानते है इस बारे में-
पेरेंट्स की इन आदतों की वजह से बच्चे बन जाते हैं आलसी :
सारे काम खुद कर देना
कई पेरेंट्स बच्चों की छोटी से छोटी जरूरतों का भी ध्यान रखते हैं और उनका हर काम खुद कर देते है। आपको बता दें, आपकी यह आदत बच्चों को आलसी बना सकता है। दरअसल, उन्हें खुद से काम करने का मौका ही नहीं मिलता और वे समझ ही नहीं पाते हैं कि उन्हें वह काम किस तरह करना है। इसलिए बच्चों को खुद से अपने छोटे-छोटे काम करने देना चाहिए।
मुश्किल हालात से बचाना
आपको बता दें, कई बार पेरेंट्स अपने बच्चों को छोटी-सी परेशानियों से भी बचाते रहते है। वे बच्चों की मुश्किलों का हल खुद ढूंढ लेते हैं, जिससे बच्चे परेशान न हों। लेकिन इससे बच्चे कठिनाइयों का सामना करना ही नहीं सीख पाते।
बच्चों को कभी-कभी संघर्ष करने का मौका दें। जिससे वे समस्याओं का समाधान खुद ढूंढ सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
आलसी बोलना
कई पेरेंट्स बच्चों को आलसी, नालायक जैसे शब्द बोल देते हैं। आपका बार-बार बच्चे के लिए आलसी और निकम्मा जैसे शब्द का इस्तेमाल करना बोलना भी उसे आलसी बना देता है। यह बातें उसके दिमाग में बैठ जाता है। इसलिए बच्चे को ऐसे शब्दों से संबोधित न करें।
पेरेंट्स का एक्टिव न होना
कई पेरेंट्स ज्यादातर समय टीवी और फोन देखने में लगे रहते हैं जिसे आपका बच्चा कॉपी करता है। वो भी फिर फोन और टीवी देखने में अपना समय बर्बाद करता है।