ठंड के मौसम में चेहरे पर बिल्कुल न लगाएं ये चीज़ें
Winter Skin Care: उत्तर भारत के कई हिस्सों में सर्दी दस्तक देना शुरू कर दिया है। वहीं, सुबह और शाम के तापमान में थोड़ी गिरावट देखने के लिए मिल रहा है। सर्दियों का मौसम जहां त्वचा को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है, वहीं कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें इस मौसम में चेहरे पर गलती से भी नहीं लगाना चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं सर्दियों में चेहरे पर कौन-कौन सी चीजें लगाने से बचना चाहिए और क्यों।
नींबू का रस
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, सर्दियों में चेहरे पर नींबू के रस का उपयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इसका सीधा प्रयोग त्वचा को ड्राई और इरिटेट कर सकता है, जिससे चेहरे पर लालपन और खुजली हो सकती है।
इसे भी पढ़ें : शकरकंदी है या बेस्ट हेल्थ का पावर हाउस, जानिए किन मामलों में है यह बड़ा फ़ायदेमंद
एस्ट्रिंजेंट प्रोडक्ट्स
आपको बता दें, सर्दियों में चेहरे पर एस्ट्रिंजेंट प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना आप के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि इस मौसम में एस्ट्रिंजेंट प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। इसके इस्तेमाल से त्वचा ड्राई हो सकता है। इससे त्वचा पर झुर्रियों का खतरा भी बढ़ सकता है। अगर जरूरत हो तो ऐसे प्रोडक्ट्स का सीमित मात्रा में उपयोग करें।
बहुत अधिक गर्म पानी
जैसा कि आप जानते हैं कि सर्दी शुरू होते ही लोग चेहरे को धोने के लिए गर्म पानी का उपयोग करने लगते हैं। लेकिन, आपको बता दें, बहुत अधिक गर्म पानी त्वचा की नमी को खत्म कर देता है। इससे त्वचा का नैचुरल ऑयल खत्म होता है और त्वचा अधिक ड्राई हो जाती है। इसलिए बेहतर होगा कि गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
एल्कोहलयुक्त टोनर
कई लोग एल्कोहल युक्त टोनर का उपयोग त्वचा से अतिरिक्त तेल हटाने के लिए किया करते है, लेकिन सर्दियों में इसका इस्तेमाल करने से त्वचा में अत्यधिक सूखापन आ सकता है। इससे त्वचा की प्राकृतिक नमी खत्म हो सकती है, जिससे रुखापन और झुर्रियों की समस्या बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें : चोरी का मनी प्लांट क्या सचमुच है शुभ, जानिए क्या कहता है वास्तु, इसे लगाने की सबसे अच्छी दिशा भी जानिए
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल न करें
अक्सर लोग त्वचा को साफ करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सर्दियों में इसका प्रयोग त्वचा को रुखा बना सकता है। क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है यह त्वचा की प्राकृतिक तेल को सोख लेती है, जिससे रूखापन बढ़ सकता है। सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कम करें या इसमें थोड़ा सा शहद या एलोवेरा जेल मिलाकर लगाएं ताकि त्वचा को नमी मिलती रहे।