
बैसाखी पर बालों में लगाएं लेटेस्ट डिजाइंस के परांदे (सौ.सोशल मीडिया)
Baisakhi Paranda Design: आने वाले 13 अप्रैल 2025 को पंजाब और हरियाणा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बैसाखी का त्योहार मनाया जाने वाला है। यहां पर बैसाखी को लेकर लोगों में उत्साह देखते ही बनता है वहीं पर उनका पंजाबी लुक हर किसी को बड़ा ही अट्रैक्ट करता है। ट्रेडिशनल कपड़ों में सज-धजकर लोग भांगड़ा और गिद्दा डांस करते हैं और जश्न मनाते हैं।
इस दौरान महिलाओं से लेकर पुरूषों का आउटफिट अलग ही होता है। महिलाओं के लुक को पूरा करने के लिए सूट से लेकर रंग- बिरंगी जूतियां बड़ी ही फबती है लेकिन परांदा बिना सबकुछ अधूरा है। यहां पर पंजाबी सूट के साथ आप बालों में चोटी बनाकर परांदा लगा सकते है। चलिए जानते हैं किस तरह के परांदे लगते है सोणे…
यहां पर आप बैसाखी के खास मौके पर इन लेटेस्ट डिजाइंस के परांदे ट्राई कर सकते है चलिए जानते है इनके बारे में…
ड्रेस के मैच का परांदा
बैसाखी के मौके पर आप बेहतरीन आउटफिट पहन रहे है तो इसके साथ मैचिंग कलर और डिजाइन का परांदा कैरी कर सकती हैं। यहां पर आप पहले अपनी पसंद का पंजाबी सूट चुन लें और इसके बाद अपने आउटफिट के मैच का परांदा खरीदें और कैरी करें।
फ्यूजन परांदा
बैसाखी के मौके पर आप कुछ नया ट्राई करना चाह रही है तो परांदा डिजाइन में भी इन दिनों फ्यूजन ट्रेंड को ट्राई कर सकते है। इसके लिए आप परांदा में गोल्डन लेस का यूज कर सकती हैं. यह आपके हेयरस्टाइल और लुक को ग्रेसफुल बनाने में काफी मददगार है. इसके साथ अगर आप मांग टीका और हेवी इयररिंग पहनें तो आपका लुक पूरा पंजाबी लगेगा।
लेटेस्ट परांदा डिजाइन (सौ. सोशल मीडिया)
कलरफुल परांदा
बैसाखी के त्योहार के दिन अगर आप ब्राइट कलर के आउटफिट पहनती हैं और इससे मैच करती ब्राइट कलर के ही परांदा का भी इस्तेमाल करती हैं तो आपका लुक फेस्टिवल के लिए परफेक्ट रहेगा।
लाइफस्टाइल की खबरें जानने के लिए क्लिक करें
आप बालों का स्टाइल बैसाखी के दिन बदल सकते है या कुछ नया एक्सपेरिमेंट कर सकते है। इसके लिए आप सिंपल चोटी बनाएं और परांदा लगाएं। वहीं पर सिंपल चोटी बनाने के लिए सबसे पहले बालों को सेंटर पार्टीशन करें और फ्रंट से दोनों साइड के बालों की फ्रेंच चोटी बनाएं. इसे पीछे ले जाते हुए सारे बालों की एक चोटी बनाकर परांदा लगाएं। यहां पर परांदा चोटी के साथ मांग टीका का स्टाइल अच्छा लगता है।






