ऋषभ पंत (फोटो-सोशल मीडिया)
Rishabh Pant’s Injury Scan Report: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के विकेटकीपर एवं उपकप्तान ऋषभ पंत को पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि वो 6 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।
पंत का स्कैन रिपोर्ट सामने आ गया है। स्कैन रिपोर्ट सामने आते ही भारतीय टीम के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। मैनचेस्टर में अब पंत की जगह कौन बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि, विकेटकीपिंग को ध्रुव जुरेल करेंगे। लेकिन बल्लेबाजी पर अभी भी सवालिया निशान है। आईसीसी के नियम के अनुसार सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी केवल कन्कशन (सिर पर चोट) के बाद दिया जाता है। अब इस टेस्ट मैच में भारत 10 खिलाड़ी के साथ ही खेलेगा।
ऋषभ पंत की स्कैन रिपोर्ट में पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर का पता चला है, जिसके कारण वह छह हफ़्तों तक मैदान से बाहर रहेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में पंत के दाहिने पैर में चोट लग गई। जिसके बाद पंत चल भी नहीं पा रहे थे। वो मैदान के बाहर भी गाड़ी के सहारे से गए। हालांकि, इसके बाद भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम पंत के बल्लेबाजी को लेकर विचार कर रही है।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम अब कथित तौर पर दर्द निवारक दवा लेने के बाद पंत के बल्लेबाजी करने के विकल्प पर विचार कर रही है, लेकिन ऐसा होते मुमकिन नहीं दिख रहा है। क्योंकि स्कैन के रिपोर्ट से पता चला कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है।
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, 93 साल और 592 मैचों के बाद भारत..
इंडियन एक्सप्रेस ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर दिखाया गया है और वह छह हफ़्तों के लिए बाहर हो गए हैं। मेडिकल टीम यह देखने की कोशिश कर रही है कि क्या वह दर्द निवारक दवा लेकर फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। हालांकि, उन्हें चलने के लिए अभी भी सहारे की जरूरत है और उनकी बल्लेबाजी की संभावना बहुत कम दिख रही है।
ऐसे में वो अब एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। पंत ने अब तक भारत के लिए 462 रन बनाए। अगर वो इस सीरीज में पांचों मैच खेलते तो कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते थे।