वेश्यावृति रैकेट (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित राजमाता लॉज पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वेश्यावृत्ति के धंधे का पर्दाफाश किया, छापेमारी में लॉज प्रबंधक समेत तीन पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि चार महिलाओं को मुक्त कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2,280। रुपए नकद जब्त की।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल को गोपनीय जानकारी मिली थी कि राजमाता लॉज में देह व्यापार चल रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पंकज जाधव को छापेमारी के निर्देश दिए, इसके बाद 10 सितंबर को टीम ने लॉज पर दबिश दी।
मौके से प्रबंधक समेत आरोपी पकड़े गए पुलिस ने छापे के दौरान लॉज प्रबंधक कृष्णा हरदेकर (38, संभाजीनगर, जालना) को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि वह आर्थिक लाभके लिए बाहर से महिलाओं को बुलाकर लॉज में वेश्यावृत्ति कराता था। इसके अलावा, तीन अन्य आरोपी भी पकड़े गए, जिनके नाम रवि रामदास जाधव (35, मंगल बाजार, जालना), गजानन श्रीराम जाधव (32, सेवली, जालना) और दीपक विष्णु जोशी (22, सेवली, जालना) है। पुलिस ने उनसे 2,280 रुपए नकद जब्त किए और चार महिलाओं को लॉज से मुक्त कराया।
ये भी पढ़ें :-
पूरे प्रकरण में सदर बाजार पुलिस थाने में वेश्यावृति रोकथाम कानून और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच दल में शामिल अधिकारी: यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नीचाणी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनंत कुलकर्णी के मार्गदर्शन में की गई। ऑपरेशन में पुलिस निरीक्षक पंकज जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश उबाले, सधिन खामगल, पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र वाघ, तथा स्थानीय अपराध शाखा की टीम के अधिकारी और कर्मी रामप्रसाद पव्हरे, गोपाल गौशिक, प्रभाकर वाध, प्रशांत लोखंडे, लक्ष्मीकांत आहेय, देवीदास भोजने, आकूर धाडगे, रमेश काले, धीरज भोसले, गणपत पवार, कविता काकस और सत्यभामा उबाले शामिल रहे।