शशांक सिंह और श्रेयस अय्यर (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु के मुकाबले के साथ हुई। मंलवार 25 मार्च तक इस सीजन के कुल 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। गौरतलब है कि आईपीएल दुनिया की सबसे धनी और लोकप्रिय क्रिकेट लीग है। ऐसे में यहां पर हर किसी खिलाड़ी के खेलने की तमन्ना होती है।
इस दौरान नामदार से लेकर घरेलू हर प्रकार के टेलेंटेड क्रिकेटर इस लीग का हिस्सा बनते हैं। इतिहास गवाह है कि आईपीएल से कई स्टार खिलाड़ी पैदा हुए हैं, जिन्होंने भारत समेत पूरी दुनिया में अपना लोहा मनाया है। ठीक ऐसा ही आईपीएल 2025 के शुरुआत से ही देखने को मिल रहा है। अब तक आईपीएल 2025 में तीन खिलाड़ी ऐसे आ चुके हैं, जो इससे पहले गुमनामी का शिकार थे। लेकिन अब उन्होंने अपने आईपीएल के डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपना नाम बना लिया है।
आईपीएल के तीसरे मुकाबले में एक युवा खिलाड़ी विग्नेश पुथुर के नाम की बहुत चर्चा में रहा है। उन्होंने इस साल मुंबई इंडियंस के पहले मैच में अपने शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। हांलाकि इससे पहले पुथुर को कोई नहीं जानता था, लेकिन अब पुथुर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। बता दें कि पुथुर को घरेलू क्रिकेट का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है। ऐसे में उनका आईपीएल जैसे बड़े प्लेटफॉर्म में परफॉर्म करना सबको हैरान कर रहा है। पुथुर ने चेन्नई के खिलाफ 4 ओवर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए इस लीग में डेब्यू किया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही धमाकेदार पारी खेल दी। प्रियांश ने अपने आईपीएल के पहले ही मैच में 23 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए। इस साल पंजाब ने प्रियांश को 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन फिर भी उन्हें इससे पहले कोई नहीं जानता था। हांलाकि अब उन्हें उनकी इस पारी के बाद हर कोई प्रियांश को जानने लगा है।