राहुल गांधी की यात्रा के दौरान पुलिसकर्मी चोटिल, फोटो: सोशल मीडिया
Voter Adhikar Yatra: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान बिहार के नवादा में एक पुलिसकर्मी गाड़ी की चपेट में आ गया। पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद दूसरे सुरक्षाकर्मियों ने जवान को बाहर निकाला। राहुल गांधी ने भी पुलिसकर्मी का हालचाल जाना।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा तीसरे दिन गयाजी से नवादा पहुंची है। यहां यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की गाड़ी के नीचे सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी आ गया। तेजी दिखाते हुए पुलिसकर्मी को बाहर निकाला गया और उनका हाल चाल जाना गया। खुद राहुल गांधी ने भी पुलिसकर्मी का हाल जाना।
सुरक्षाकर्मी के चोटिल होने के पहले जब राहुल तेजस्वी यादव का काफिला अहियापुर के पास पहुंचा था तो उनको देखने के लिए आई भीड़ में से अलीपुर थाना क्षेत्र के अगार गांव के शिवनारायण पासवान अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। उनको दौरा पड़ा था जिसके बाद उनको उपचार के लिए भेजा गया।
#WATCH बिहार: आज नवादा में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव को ले जा रहे वाहन ने टक्कर मार दी।
पुलिसकर्मी को वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने निकाला और विपक्ष के नेता राहुल गांधी… pic.twitter.com/IFQUMEqwUJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
यात्रा के दौरान तेजस्वी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाइए और राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री।’ इसके साथ राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल दागे। राहुल ने कहा, ‘चुनाव आयोग और भाजपा के बीच पार्टनरशिप है। ये मिल कर वोट चोरी कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर आपसे वोट छीन रहे हैं।’ राहुल गांधी नवादा के ITI कॉलेज कैंपस में रुके और लंच के बाद राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें तेजस्वी यादव और माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: कौन बनेगा बीजेपी का अगला बॉस? मिल गया सबसे बड़े सवाल का जवाब, सामने …
नवादा में राहुल-तेजस्वी के कार्यक्रम पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। राहुल ने उन्हें मुस्कुराकर जवाब दिया और फ्लाइंग किस देकर माहौल हल्का करने का प्रयास किया। पूरे यात्रा में पोस्टर विवाद और कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की चलती रही। दरअसल, हिसुआ में जैसे ही यात्रा का काफिला पहुंचा तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘राहुल गांधी मुर्दाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिया। इसके जवाब में राहुल गांधी ने गाड़ी रुकवाकर विरोधियों की ओर देखते हुए थम्स अप किया और फ्लाइंग किस देकर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए।