दिल्ली: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हलचल तेज़ हो गई है, लेकिन इसके पहले पाकिस्तानी-अमेरिकी पब्लिक अफेयर्स कमेटी ने अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन देने की घोषणा की है। जिसको लेकर कमेटी ने कहा है, कि हम हर मुद्दे पर ट्रंप से सहमत नहीं है, लेकिन हमें विश्वास है कि वह अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों को सुधार सकते हैं।
इसके साथ ही कमेटी ने उम्मीद जताई है, कि डोनाल्ड ट्रंप, इमरान खान सहित पाकिस्तान में राजनीतिक बंदियों की रिहाई में सहयोग करेंगे और पाकिस्तान में चल रहे राजनीतिक संकट से निपटने में मदद करेंगे। यह माना जा रहा है, कि इस कमेटी द्वारा ट्रम्प को समर्थन अमेरिकी-पाकिस्तान संबंधों को सुधारने तथा पाकिस्तान में चल रहे लोकतांत्रिक संकट को हल करने के लिए दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़े : आज PM मोदी करेंगे नेशनल लर्निंग वीक की शुरुआत, 30 लाख से ज्यादा सिविल सर्वेंट होंगे शामिल
बताया जा रहा है, कि यह कदम मुस्लिम और पाकिस्तान अमेरिकी समुदाय के कुछ क्षेत्रों में बाइडेन-हैरिस प्रशासन की पाकिस्तान को लेकर विदेश नीति से हो रही नाराजगी को भी सामने लाता है। कमेटी ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के पाकिस्तान के प्रति उनके पिछले कार्यकाल के दौरान लिए गए निर्णय की तारीफ की, जिसमें उन्होंने तत्कालीन पीएम इमरान खान के साथ उनकी मुलाकात और पाकिस्तान मंत्रियों से संपर्क भी माने जाते हैं।
इसे भी पढ़े : ‘मस्जिद नहीं रहेगी तो नमाज कहां…दुकाने जलाने वालों का हो एनकाउंटर’, उपचुनाव के बीच कांग्रेस सांसद का भड़काऊ बयान
ट्रंप को लेकर कमेटी द्वारा की गई इस घोषणा से अमेरिका के राजनीतिक हल्का में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है, वहीं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कई बार डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान को लताड़ भी चुके हैं। ऐसे में दुनिया से अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान डोनाल्ड ट्रंप के सहारे खुद को सहारा देने की कोशिश में जुटा हुआ दिखाई पड़ता है। अब देखना यह होगा की प्रेसिडेंट इलेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप को इसका फायदा होता है या नुकसान क्योंकि अमेरिका के कई प्रांतो में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के नागरिक भी रहते हैं, जो पिछले चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के साथ थे।
इसे भी पढ़े : MP: चाइनीज़ मांझे से युवक की गर्दन कटी, हालत गंभीर