Pic Source: Social Media
मुंबई: अच्छी नींद लेना सेहत के लिए बेहद जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि हम अच्छी नींद लें। लेकिन कई बार होता है कि हम दिन भर भाग- दौड़ किये रहते हैं इसके बाद भी हमें रात में नींद नहीं आती। हम अनिद्रा के शिकार हो जाते हैं और धीरे- धीरे हमारा सेहत ख़राब होने लगता है। इसलिए जरूरी है कि आप एक अच्छी और भरपूर नींद लें।
अच्छी और भरपूर नींद कैसे लें ? इससे जुडी हम आपके लिए आसान टिप्स लाए हैं।
सुबह जल्दी उठें
रात में समय से नींद न आने की वजह सुबह लेट से उठना भी हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप सुबह जल्दी उठें। अगर आप सूर्योदय के पहले उठते हैं तो और फायदेमंद साबित होगा।
दिन में न सोएं
रात में समय से नींद न आने की बड़ी वजह दिन में सोना भी हो सकती है। कई बार होता है हम सुबह जल्दी तो उठ जाते हैं, लेकिन दोपहर होते- होते हम एक – दो घंटे की अच्छी नींद भी ले लेते हैं। इस वजह से आपको रात में समय से नींद नहीं आती।
ध्यान लगाएं
अगर आपको रात में समय से नींद नहीं आती है और रात- रात भर आप जगे रहते है तो आपको ध्यान की क्रिया अपनानी चाहिए। सोने से पहले चाहे ध्यान लगाने की आदत डालें। यह आदत आपको अच्छी नींद आने सहयोग करेगी।
किताब पढ़ें
सोने से पहले अगर आप कुछ अध्ययन करके सोते हैं तो इससे भी आपको अच्छी नींद आने में मदद मिल सकती है। सोने से पहले किताब पढ़ने पर अच्छी नींद आने में मदद मिलती है।
मोबाइल के इस्तेमाल से बचें
आज कल हमारे सबसे करीब है तो वो है मोबाइल। रात में सोते समय हमें इसी से बचना है। जब आप सोने के लिए बेड पर जाएं तो मोबाइल को खुद से दूर रखें। कोशिश करें कि सोने के आधे घंटे पहले से ही मोबाइल यूज न करें।