करुण नायर (फोटो- सोशल मीडिया)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में हमें टेस्ट का नया बादशाह मिल गया है। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 27 साल के बाद आईसीसी के खिताब में कब्जा जमाया। इसके बाद भारतीय फैंस इंग्लैंड सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम में कई नए चेहरे शामिल होने वाले हैं।
अगर बात करें करुण नायर की तो वो साल 2018 के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिए काफी सघंर्ष किया। नतीजा ये रहा कि अपने घरेलू क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने 7 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी की। अब करुण नायर ने अपने खराब दिनों को याद करते हुए बताया है कि पूर्व खिलाड़ी ने उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी थी।
इंग्लैंड सीरीज में वापसी करने वाले करुण नायर को एक वक्त पूर्व क्रिकेटर ने संन्यास लेने की सलाह दी थी। इसके पीछे ये तर्क दिया गया था कि वो ऐसा करके लीग क्रिकेट से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन करुण नायर ने उनकी सलाह नहीं मानी और अपने इस फैसले से आज की तारीख में काफी खुश हैं।
करुण नायर ने डेली मेल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “मुझे अभी भी याद है कि एक प्रमुख भारतीय क्रिकेटर ने मुझे फोन करके कहा था कि तुम्हें रिटारमेंट ले लेना चाहि, क्योंकि इन लीगों से मिलने वाला पैसा मुझे अच्छे भविष्य के सुरक्षित रखेगा। ऐसा करना आसान होता है, लेकिन मुझे पता था कि पैसे के बावजूद मैं इतनी आसानी से संन्यास लेने के लिए खुद को कोसता।”
अपने इसी साक्षात्कार में करुण नायर ने आगे कहा कि “मैं फिर से भारते के लिए खेलने के लिए गिवअप नहीं करना चाहता था। यह सिर्फ दो साल पहले की बात है और अब देखिए हम कहां हैं। यह पागलपन है, लेकिन मुझे अंदर से पता था कि मैं काफी अच्छा कर रहा हूं।”
🇮🇳 Karun Nair revealed a prominent Indian cricketer once told him to retire and chase money in T20 leagues.
Now, after 8 years, he’s back in India’s Test squad for the England series 🏏🔥
Source: Mail Sport#KarunNair #TeamIndia #CricketNews #HKChronicle pic.twitter.com/gWHgi3bK7W— HK Chronicle (@HK_Chronicle_) June 16, 2025
जुड़वा बच्चों का पिता बना ये क्रिकेटर, गोविंदा की प्यारी भांजी है से हुई थी शादी
साल 2018 में टीम इंडिया से बाहर होने के बाद करुण नायर ने कई बार काउंटी क्रिकेट में भी भाग लिया। उन्होंने इस दौरान अच्छा खासा प्रदर्शन किया। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी में भी करुण नायर ने बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी की। फिर आईपीएल 2025 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ दमदरा पारियां खेली। अब वो एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए खेलने को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।