इस बीमारी से पीड़ित हैं ट्रंप, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया तस्वीरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरों में उनके पैरों में सूजन और हाथों पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। इन अटकलों के बीच वाइट हाउस ने गुरुवार को पुष्टि की कि राष्ट्रपति ट्रंप क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी (CVI) नामक बीमारी से पीड़ित हैं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एक प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी दी कि 79 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपने निचले पैरों में मामूली सूजन महसूस की थी, जिसके बाद उन्होंने वाइट हाउस की मेडिकल यूनिट से जांच कराई। लेविट ने कहा, “मुझे मालूम है कि मीडिया में राष्ट्रपति के हाथ की चोट और पैरों की सूजन को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पारदर्शिता बनाए रखने की भावना से राष्ट्रपति ने डॉक्टर की एक रिपोर्ट सार्वजनिक करने को कहा है… जांच रिपोर्ट के सभी नतीजे सामान्य सीमा में पाए गए हैं।”
व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी चिकित्सक डॉ. सीन बारबाबेला की ओर से जारी मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक की है। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की गहन चिकित्सीय जांच की गई, जिसमें डायग्नोस्टिक वैस्कुलर टेस्ट और दोनों पैरों की वेनस डॉपलर अल्ट्रासाउंड शामिल थीं। जांच के दौरान यह सामने आया कि उन्हें क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी नाम की समस्या है। यह बीमारी उम्रदराज़ यानी 70 साल से ऊपर के लोगों में आम तौर पर देखने को मिलती है और खतरनाक नहीं मानी जाती।
क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, यह तब होता है जब पैरों की नसें रक्त को ठीक से हृदय तक वापस नहीं पहुंचा पातीं, जिससे रक्त पैरों में जमने लगता है। इसका असर सूजन, दर्द, त्वचा के रंग में बदलाव और कुछ मामलों में अल्सर के रूप में देखा जा सकता है।
यह भी पढे़ें:- अमेरिका ने विदेशी धरती से दागी टायफून मिसाइल, US की चाल से चीन में मचा हड़कंप
लेविट ने स्पष्ट किया कि ट्रंप की जांच में न तो डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) और न ही धमनी से जुड़ी किसी गंभीर बीमारी के लक्षण मिले। इसके अलावा, उनकी ब्लड रिपोर्ट्स जैसे CBC, CMP और कोएगुलेशन प्रोफाइल के रिजल्ट भी सामान्य आए हैं। एक इकोकार्डियोग्राम से यह भी पता चला कि उनका दिल ठीक तरह से काम कर रहा है और हार्ट फेलियर या किसी प्रणालीगत बीमारी के कोई संकेत नहीं मिले।
हाल के कुछ हफ्तों में डोनाल्ड ट्रंप के हाथ पर चोट जैसे निशान और पैरों में सूजन की तस्वीरें सामने आईं, जिससे उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। खासकर 13 जुलाई को न्यू जर्सी में आयोजित फीफा क्लब वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान ली गई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खासी हलचल मचाई। इन अटकलों के बीच वाइट हाउस ने सफाई दी कि ट्रंप की त्वचा पर ये निशान बार-बार हाथ मिलाने और नियमित रूप से ली जाने वाली एस्पिरिन दवा के कारण हुई मामूली जलन का नतीजा हैं। ट्रंप हृदय रोग की रोकथाम के लिए एस्पिरिन लेते हैं, जो खून को पतला करता है और जिससे त्वचा पर लगे छोटे निशान ज्यादा स्पष्ट दिखाई दे सकते हैं।
यह भी पढे़ें:- समंदर के नीचे जंग की तैयारी! रूस-चीन की चाल से कांपे ये देश, रिपोर्ट से मची हलचल
क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी (CVI) एक ऐसी स्थिति है जो धीरे-धीरे बढ़ती है और पूरी तरह से ठीक नहीं की जा सकती, लेकिन इसका प्रबंधन संभव है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके इलाज में कम्प्रेशन स्टॉकिंग्स पहनना, नियमित तौर पर टहलना, पैरों को ऊंचा रखना या हल्का व्यायाम करना, और वजन नियंत्रण में रखना मदद करता है। अगर स्थिति अधिक गंभीर हो जाती है तो डॉक्टर स्क्लेरोथेरेपी जैसे उपचार या फिर सर्जरी की सलाह दे सकते हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस की ओर से यह स्पष्ट नहीं कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप इस बीमारी का इलाज किस तरह करवा रहे हैं।